Air Vistara Premium Economy Services: हवाई सफर में सबसे बड़ी समस्या सामान ले जाने की होती है. कई बार एयरपोर्ट पर ज्यादा सामान होने के कारण ज्यादा चार्ज देने पड़ते हैं. बिजनेस  क्लास में जहां सामान से लेकर कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं. वहीं, इकोनॉमी क्लास में ये सुविधाएं नहीं मिलती है. एयरलाइन कंपनी एयर विस्तारा अपने यात्रियों को इकोनॉमी क्लास में कई बिजनेस क्लास जैसी सुविधाएं दे रही है. विस्तारा फ्रीडम फेयर्स के जरिए आप अपने पनपसंद फेयर चुन सकते हैं. 

एयर विस्तारा के फ्रीडम फेयर्स में मिलेगी ये सुविधाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर विस्तारा के ट्वीट के मुताबिक विस्तारा फ्रीडम फेयर्स के जरिए यदि आप भारत में ट्रैवल कर रहे हैं तो आपकों प्रीमियम कंफर्ट, बोर्डिंग और बैगेज में प्राथमिकता और कई प्रीमियम सर्विस मिलेंगी. ये सर्विस तीन कैटेगरी में है. पहली प्रीमियम इकोनॉमी वेल्यू, प्रीमियम इकोनॉमी स्टैंडर्ड और प्रीमियम इकोनॉमी फ्लेक्सी है. प्रीमियम इकोनॉमी स्टैंडर्ड में आप 20 किलो तक बैगेज ले जा सकते हैं.  प्रीमियम इकोनॉमी स्टैंडर्ड सर्विस में आपको बैगेज अलाउंस में 25 किलो तक चेक इन बैगेज अलाउंस मिलेगा. कैंसिलेशन फीस में भी छूट मिलेगी. 

फ्लाइट्स में कर सकते हैं बदलाव

इकोनॉमी प्रीमियम फ्लेक्सी में आप जितने चाहे उतने फ्लाइट्स में बदलाव कर सकते हैं. आप यात्रा के 24 घंटे पहले भी असीमित बदलाव कर सकते हैं. आपको 30 किलोग्राम तक बैगेज अलाउंस भी मिलेगा. तीनों ही सर्विस लेने वाले यात्रियों को खाने में भी कई प्रीमियम सुविधाएं मिलेगी. इसके अलावा यात्री कई प्रीमियम सर्विस का आनंद ले सकते हैं. आपको बता दें कि विस्तारा ने हाल ही में मुंबई से लंदन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 विस्तारा ने ट्वीट कर बताया था कि रिटर्न टिकट केवल 57799 रुपए में बुक करवा सकते हैं. इसमें हर एक चार्ज शामिल होगा. गौरतलब है कि विस्तारा का जल्द ही एयर इंडिया पूरी तरह से अधिग्रहण करने वाली है.