Air travel price hiked: नए साल की शुरुआत में ही कई सारी चीजों के दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब पर गहरा असर पड़ा है. खानी-पीने के समान को ऑनलाइन मांगने से लेकर जूते-चप्पल के दामों में भी एक जनवरी से बढ़ोतरी हो गई है. वहीं ओला-उबर जैसी कैब सर्विस पर भी पहले से अधिक जीएसटी चार्ज भरना होगा. इस बीच अब हवाई जहाज से सफर करना भी महंगा हो सकता है. किरायों में कुछ रुपयों की बढ़ोतरी होने से आम आदमी की जेब पर तगड़ा असर पड़ सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) के दाम 2.75 फीसदी बढ़ाए जाने के बाद किरायों में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब विमान ईंधन के रेट में भी इजाफा किया गया है. जिसका असर आने वाले दिनों में हवाई जहाज के किरायों में देखना निश्चित माना जा रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से महंगा हुआ एटीएफ

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में एटीएफ का दाम 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाकर 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है. इससे पहले दिसंबर में विमान ईंधन कीमतों में दो बार कटौती की गई थी. नवंबर के दूसरे पखवाड़े और दिसंबर मध्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट की वजह से एटीएफ के दाम कम हुए थे. उसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम चढ़े हैं. 

पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रहे हैं एटीएफ के दाम

नवंबर मध्य में एटीएफ की कीमत 80,835.04 रुपये प्रति किलोलीटर के हाई लेवल पर पहुंच गई थी. उसके बाद एक और 15 दिसंबर को एटीएफ कीमतों में कुल मिलाकर 6,812.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.4 फीसदी की कटौती की गई थी. आने वाले साल के साथ ही महंगाई की मार से भी लोगों को गुजरना पड़ रहा है.