जल्द ही उत्तराखंड के लोगों को बेहतर विमानन सेवा का लाभ मिल सकेगा. राष्ट्रीय विमानन कपंनी एयर इंडिया जल्द ही देहरादून से बम्बई के साथ ही देहरादून-बनारस-कलकता हवाई सेवा का शुभारम्भ करेगी. यह जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रविवार को सांय मुख्यमंत्री आवास मे एयर इंडिया के अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक अश्वनी लोहानी ने शिष्टाचार भेंट के दौरान दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा की अपील की  

इस मौके पर उन्होंने राज्य में हवाई सेवाओ के विस्तार तथा पर्यटन विकास से सम्बन्धित विषयों पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक से पिथौरागढ़ के लिये हवाई सेवा संचालन शुरू करनेद की भी अपील की. उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिये यहां हवाई सेवाओं की जरूरत है.

उत्तराखंड में कई जगह बनेंगी हवाई पट्टियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चैखुटिया में हवाइ पट्टी बनाये जाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं, सामरिक दृष्टि से भी चैखुटिया हवाई अड्डे का अपना महत्व रहेगा.  उन्होंने कहा कि गौचर, चिन्यालीसौड, नैनीसैनी हवाई पट्यिों से भी हवाई सेवा के लिये और सुविधा सम्पन्न बनाया जायेगा.

 उत्तराखण्ड के अनछुए पर्यटन स्थलों को देश व दुनिया के आगे लाने के लिए भी कार्ययोजना बनायी गई है. इसी दृष्टि से 13 जिले 13 नये पर्यटन गंतव्य का भी कार्य किया जा रहा है. टिहरी झील, औली आदि स्थलों का साहसिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है.

एयर इंडिया ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ की मोस्टमानू क्षेत्र को पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने के साथ ही यहां 50 हेक्टियर में ट्यूलिप गार्डन की स्थापना की जा रही है. उत्तराखण्ड के पारम्परिक व्यंजनों को प्रमोट करने की दिशा में भी राज्य सरकार द्वारा प्रभावी पहल की जा रही है.

एयर इंडिया के सीएमडी ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के एयर इंडिया राज्य सरकार की हर संभव मदद करेगा.