देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (AIR INDIA) वंदेभारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत भारत (India) से अमेरिका (US) के बीच कई फ्लाइट 22 जुलाई से चलाने जा रही है. इस मिशन के तहत 180 फ्लाइट शेड्यूल्ड हैं. एयर इंडिया ने पैसेंजर्स के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. एयरलाइन के मुताबिक, पैसेंजर फ्लाइट टिकट की बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट, बुकिंग ऑफिस और ऑथोराइज्ड ट्रैवल एजेंट के जरिये कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वंदे भारत मिशन फेज 4 के तहत एयर इंडिया अमेरिका के पांच शहरों और भारत में हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरु, कोच्चि, मुंबई और अहमदाबाद के बीच फ्लाइट ऑपरेट करने जा रही है. पैसेंजर्स फ्लाइट्स और बुकिंग को लेकर एयर इंडिया के टोल फ्री नंबर 18602331407 पर भी संपर्क कर सकते हैं. 

शारजाह के लिए भी चल रही हैं फ्लाइट

एयर इंडिया भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए कई देशों में अपनी सेवाएं दे रही है. शारजाह के लिए भी एयर इंडिया ने 28 जुलाई तक फ्लाइट शेड्यूल्ड कर रखा है. शारजाह से दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरु, लखनऊ, गया, चंडीगढ़ शहरों के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट 20 जुलाई से चल रही है. 

नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है कि वंदेभारत मिशन के तहत दुनिया के तमाम देशों से अब तक सात लाख 20 हजार से भी ज्यादा भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है. बीते 14 जुलाई को 3846 भारतीय और 18 जुलाई को 4691 भारतीय अपने देश वापस लौट आए. जापान से भी एयर इंडिया भारतीयों को स्वदेश लाने में जुटी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

डोमेस्टिक फ्लाइट सर्विस बढ़ाई

हाल में ही एयर इंडिया ने देहरादून-हैदराबाद-बैंगलुरु रूट पर नई फ्लाइट शामिल किया है. इन शहरों के बीच अब सप्ताह में दो बार फ्लाइट सर्विस मिल सकेगी. इन सभी शहरों के पैसेंजर्स को इससे काफी सुविधा मिलनी शुरू हो गई है.