सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (AIR INDIA) ने रविवार को कहा कि एविएशन फ्यूल के पेमेंट से जुड़े मामलों को सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों के साथ सुलझाया जा रहा है और उन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. एयर इंडिया का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पूर्व तेल कंपनियों ने सरकारी एयरलाइन कंपनी को लिखे एक पत्र में चेतावनी दी थी कि यदि एयर इंडिया ने समझौते के मुताबिक, बकाये का भुगतान नहीं किया तो वे छह प्रमुख हवाईअड्डों पर 18 अक्टूबर से फ्यूल की सप्लाई बंद कर देंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पैसेंजर्स को चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि कंपनी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि कोई भी फ्लाइट में किसी तरह की परेशानी न आए. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा, "तेल कंपनियों के साथ मुद्दे सुलझाए जा रहे हैं और उन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. इस बीच एयर इंडिया ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए हैं कि कोई भी उड़ान बाधित न हो और पैसेंजर्स को कोई असुविधा न हो. एयर इंडिया के पैसेंजर्स को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है."

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

पहले भी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एयर इंडिया को फ्यूल सप्लाई बंद कर दी थी, क्योंकि उसके ऊपर तेल कंपनियों का 5,000 करोड़ रुपये का बकाया है. अगस्त में तेल कंपनियों ने बकाए का भुगतान न किए जाने पर एयर इंडिया को रांची, मोहाली, पटना, विजाग, पुणे और कोचीन हवाईअड्डों पर फ्यूल सप्लाई बंद कर दी थी.