भारत सरकार (Indian government) दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus epidemic) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे भारतियों को निकाल कर वापस अपने देश लाने के लिए वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) चला रही है. खाड़ी देखों में फंसे भारतियों को वापस लाने के लिए राष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी Air India ने 11 से 14 जुलाई 2020 के बीच दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) के लिए फ्लाइटें चलाने का ऐलान किया है. ये फ्लाइटें भारत में नई दिल्ली, इंदौर, श्रीनगर, चंड़ीगढ़ और अहमदाबाद के लिए चलेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुबई से एक और शारजाह से चार फ्लाइटें चलाई जाएंगी. इन फ्लाइटों में टिकट की बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट से या एयर इंडिया के रीजनल ऑफिसों के जरिए की जा सकेगी. फ्लाइटों की बुकिंग 7 जुलाई 2020 की शाम से शुरू होगी. UAE के टाइम के मुताबिक फ्लाइट की बुकिंग शाम 4 बजे शुरू होगी. Indian Standard time (IST) के तहत टिकटों की बुकिंग शाम 5.30 बजे से हो सकेगी.

एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन फ्लाइटों में वे लोग ही भारत आ सकेंगे जिन्होंने आबू धामी में भारतीय दूतावास में खुद को रजिस्टर करा रखा हो. वहीं दुबई में काउंसल जनरल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन जरूरी है. फ्लाइट की बुकिंग करते समय यात्री का पासपोर्ट नम्बर और मोबाइल नम्बर देना जरूरी होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Coronavirus mahamari के कारण दुनियाभर में एविएशन इंडस्‍ट्री ठप पड़ी है. खासकर इंटरनेशनल फ्लाइट एकदम नहीं उड़ रही हैं. इस बीच DGCA ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों (International Passenger flights) के उड़ने पर लगी रोक को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. यह पाबंदी सभी मालवाहक उड़ानों और DGCA द्वारा विशेष रूप से जरूरी सर्विस पर लागू नहीं होगी. सर्कुलर में कहा गया है कि फैसला हुआ है कि भारत आने वाली-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवा 15 जुलाई 2020 की रात 11:59 बजे तक नहीं उड़ेंगी. इससे पहले 20 जून को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं का फिर से शुरू होना दूसरे देश की इजाजत पर निर्भर करेगा.