Air India News: टाटा ग्रुप (TATA Group) की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) अपनी टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करेगी, जिससे उड़ान के दौरान होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. एयरलाइन ने सोमवार को कहा कि सिक्योरिटी मैनेजमेंट को बढ़ाने और उड़ान के दौरान होने वाली घटनाओं की तत्काल समय में जानकारी प्राप्त करने के लिए वह ब्रिटेन की कंपनी आइडियाजेन के क्लाउड सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन ‘कोरुसन’ का इस्तेमाल करेगी.

1 मई से ऑनलाइन हो जाएगा ऐप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया ने जारी बयान में बताया कि कोरुसन (Coruson App) एक सुरक्षा डेटा सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है. यह 1 मई, 2023 से ऑनलाइन आ जाएगा. इससे, उड़ान के दौरान विमान में होने वाली घटनाओं का तुरंत पता चल सकेगा. दरअसल, 2022 में एयर इंडिया की दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स में दो यात्रियों के खराब बर्ताव की घटनाओं समेत इस प्रकार की कम से कम 3 घटनाएं हुई थीं. घटनाओं की जानकारी देने में खामियों का हवाला देते हुए विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन पर जुर्माना लगाया था.

ऐप से समय पर होगी कार्रवाई

एयर इंडिया (Air India) ने कहा कि यह एप्लिकेशन कागजी कार्रवाई की आवश्यकता को काफी हद तक कम कर देगा. साथ ही यह सुनिश्चित करेगा कि स्वचालित प्रक्रियाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण कर्मियों और अधिकारियों तक महत्वपूर्ण जानकारी अविलंब पहुंच जाए. एयरलाइन ने कहा कि इस एप्लिकेशन से कार्रवाई समय पर होगी.

पायलट और क्रू मेंबर्स को मिलेगा आईपैड

एयरलाइन पायलट और क्रू मेंबर्स के लिए आईपैड खरीदने की भी तैयारी कर रही है, जिन पर कोरुसन उपलब्ध होगा. एयर इंडिया (Air India) ने कहा कि इस ऐप की मदद से एयरलाइन के पूरे संगठन पर नजर रखी जा सकेगी. ताजा आंकड़ों तक पहुंच मिल सकेगी. इनका उपयोग संभावित जोखिम का पता लगाने और उसका असर कम करने के लिए किया जा सकेगा. इस प्रकार परिचालन सुरक्षा बढ़ जाएगी.

इंफॉर्मेशन का रियल टाइम में होगा फ्लो

एयर इंडिया (Air India) में रक्षा, सुरक्षा और गुणवत्ता मामलों के प्रमुख हैनरी डोनोहोए ने बताया कि एयरलाइन में मौजूदा प्रणालियों और प्रक्रियाओं को उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण रूप से अद्यतन किया जाएगा. इससे महत्वपूर्ण सूचनाओं और आंकड़ों का वास्तविक समय में प्रवाह हो सके. एयरलाइन बयान में बताया गया कि 250 से ज्यादा एयरलाइन आइडियाजेन की ग्राहक हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

(भाषा इनपुट के साथ)