Air India: न्यूयॉर्क-दिल्ली में एक पैसेंजर की ओर से एक महिला के कंबल पर पेशाब करने का मामला इतना तेज हुआ कि आखिरकार एयर इंडिया को अपनी शराब पॉलिसी में ही बदलाव करना पड़ा है. मंगलवार को टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने फ्लाइट में शराब पीने के नियमों में बदलाव किया है. कंपनी ने यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार से संबंधित घटनाओं में वृद्धि के बीच अपनी इन फ्लाइट अल्कोहल सेवा नीति में संशोधन किया है. पॉलिसी में हुए संशोधन के मुताबिक, क्रूमेंबर्स की ओर से पैसेंजर्स को बड़ी चतुराई के साथ शराब परोसनी है. इसके अलावा सुरक्षित तरीके से फ्लाइट्स में (Air India Flights) शराब परोसनी चाहिए. 

शराब परोसने की पॉलिसी में बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया की ओर से पॉलिसी में बदलाव करने के बाद अब मेहमानों को केबिन क्रू की ओर से परोसे जाने तक ही शराब पीने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. इसके अलावा क्रूमेंबर्स उन मेहमानों या पैसेंजर्स पर पैनी नजर रखें जो अपनी शराब का सेवन कर रहे हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

SpiceJet के विमान में फिर पैसेंजर ने की केबिन क्रू के साथ बदसलूकी, एयरलाइन ने फ्लाइट से किया बाहर, देखें वीडियो

क्या था पूरा मामला?

बता दें कि एयर इंडिया की 2 अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में पैसेंजर ने दूसरे पैसेंजर के साथ दुर्व्यवहार किया था. पहली घटना 26 नवंबर की है. नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया था. हालांकि बाद में आरोपी शंकर मिश्रा को बंगलुरू से पकड़ लिया गया था. 

ये भी पढ़ें: DGCA की कार्रवाई के बाद आया एयर इंडिया का रिएक्शन, आरोपी शंकर मिश्रा ने जांच के नतीजों पर जताई असहमति

इसके बाद 6 दिसंबर को एयर इंडिया की ही फ्लाइट में एक शख्स ने महिला पर पेशाब कर दिया था. एयर इंडिया की उड़ान संख्या 142 में नशे में धुत एक पैसेंजर ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया. इन घटनाओं के बाद एयर इंडिया ने इस पर कड़ी कार्रवाई की और फ्लाइट में शराब पॉलिसी के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया.