कर्ज में फंसी Air India के लिए अच्‍छी खबर है. सरकार मार्च, 2019 तक एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग क्षेत्र की सहायक कंपनी एआईएटीएसएल (AIATSL) की बिक्री को पूरा करने की योजना है. सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया 50,000 करोड़ रुपये से भी अधिक के भारी कर्ज में दबी हुई है. ऐसे में सरकार ने एयर इंडिया की गैर प्रमुख अनुषंगियों की बिक्री की योजना बनाई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, 'हम इस वित्त वर्ष के आखिर तक एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएटीएसएल) की रणनीतिक बिक्री को पूरा कर लेना चाहते हैं. हम बिक्री प्रक्रिया के प्रबंधन के लिए जल्द ही मर्चेंट बैंकरों से बोली आमंत्रित करेंगे.' बिक्री से प्राप्त धनराशि विनिवेश से प्राप्त राशि में जुड़ेगी. 

सरकार इस वित्त वर्ष में अब तक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसई) में हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए 15,200 करोड़ रुपए जुटा चुकी है. बजट में इसके जरिए 80,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया था.

 

वित्त वर्ष 2016-17 के आंकड़ों के मुताबिक एयर इंडिया की दो अनुषंगियों एआईएटीएसएल और एयर इंडिया एक्सप्रेस लि. ने मुनाफा कमाया था. इस वित्त वर्ष में एआईएटीएसएल ने 61.66 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. एआई एक्सप्रेस का मुनाफा 297 करोड़ रुपये रहा था.

एजेंसी इनपुट के साथ