एयर इंडिया (Air India) 27 सितंबर से मुंबई से दो नई उड़ाने शुरू करेगी. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया कि ये उड़ानें मुंबई-पटना-अमृतसर और मुंबई-नैरोबी मार्ग पर शुरू की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मुझे यह एलान करते हुए बेहद खुशी है कि 27 सितंबर 2019 को विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर एयर इंडिया मुंबई से नैरोबी की सीधी उड़ान शुरू करेगी. यह सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी. इससे भारत और केन्या के बीच हवाई संपर्क बेहतर होगा.’’ 

इससे पहले पिछले शुक्रवार को पुरी ने घोषणा की थी एयर इंडिया 27 सितंबर से अमृतसर-दिल्ली-टोरंटो की उड़ान सेवा शुरू करेगी.

इसके अलावा पुरी ने कहा कि भक्तों की लंबे समय से रही मांग को देखते हुए गुरु नगरी अमृतसर और श्री पटना साहिब के बीच हवाई संपर्क उपलब्ध कराया जाएगा. मुंबई से पटना-अमृतसर की उड़ान सेवा 27 सितंबर से चालू हो जाएगी.

एयर इंडिया ने हाल ही में नई दिल्ली से कोलम्बों के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी. यह उड़ान 15 जुलाई 2019 से शुरू होगी. पुरी ने कहा था कि भारत व श्रीलंका के बीच काफी पुराने दोस्ती के संबंध हैं. ऐसे में यह उड़ान दोनों देशों के संबंध और बेहतर बनाने में मदद करेगी.