Air India Chennai-London direct flight: देश की सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया जनवरी 2021 से चेन्नई से लंदन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रही है. लंदन से डायरेक्ट फ्लाइट के जरिये जुडने वाला चेन्नई देश का नौंवा शहर होगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयर इंडिया अभी दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, अहमदाबाद, बेंगलुरु, गोवा, कोलकाता और अमृतसर से लंदन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का ऑपरेशन करती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली, कोच्चि, गोवा और अहमदाबाद से डिमांड ज्यादा (More demand from Delhi, Kochi, Goa and Ahmedabad)

खबर के मुताबिक, लंदन की फ्लाइट्स में लॉकडाउन के बाद सीटें भरने के सवाल पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि सीटें भरने की संख्या आमतौर पर अच्छी ही हैं. प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली, कोच्चि, गोवा और अहमदाबाद से लंदन की फ्लाइट के लिए ज्यादा डिमांड है. उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना जनवरी 2021 से चेन्नई-लंदन की उड़ान शुरू करने की है.

इंटरनेशनल फ्लाइट्स इस साल 23 मार्च से हैं बंद (International flights are closed from 23 March this year)

देश में कोविड-19 महामारी के चलते रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स इस साल 23 मार्च से ही बंद हैं. हालांकि, कुछ देशों के साथ द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौतों (एयर बबल पैक्ट) के तहत इंटरनेशनल फ्लाइट्स का ऑपरेशन किया जा रहा है.

31 दिसंबर तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक  (Ban on international flights till 31 December)

देश में कोरोना महामारी का संक्रमण (coronavirus pandemic) लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को अभी जारी रखने का ही फैसला किया है. डीजीसीए ने भारत में कॉमर्शियल इंटरनेशनल उड़ानों (international flight) की आवाजाही के प्रतिबंध को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. इससे पहले डीजीसीए ने यह रोक 30 नवंबर तक थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

भारत सरकार ने मई में 'वंदे भारत मिशन' (Vande Bharat Mission) के तहत और जुलाई से द्विपक्षीय 'एयर बबल' समझौते (air bubble arrangement) के तहत कुछ देशों के लिए उड़ान सर्विस शुरू की हुई है. भारत ने करीब 18 देशों के साथ 'एयर बबल' समझौता (air bubble pact) किया है.