एयर इंडिया (Air India) की इंटरनेशनल फ्लाइट में सवार 179 यात्रियों की जान उस समय आफत में आ गई जब प्‍लेन का विंगटिप स्‍वीडन की राजधानी स्‍टॉकहोम के अरलांडा एयरपोर्ट पर एक इमारत से टकरा गया. पुलिस ने बताया कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. सभी की जान सुरक्षित है. दुर्घटना के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और वापस टर्मिनल पर भेजा गया. दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टर्मिनल 5 पर हुई घटना

पुलिस का कहना है कि घटना 28 नवंबर शाम की है. प्‍लेन जब टर्मिनल 5 से 50 मीटर दूर था तब यह घटना हुई. टर्मिनल 5 ही अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट का मुख्‍य टर्मिनल है. समाचार एजेंसी एएफपी की खबर के मुताबिक तस्‍वीरों में प्‍लेन को पुलिस कारों और अग्निशमन वाहनों से घिरा देखा जा सकता है. प्‍लेन नई दिल्‍ली से आया था.

कर्ज में डूबी है कंपनी

केंद्र सरकार राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को संकट से बाहर निकालने के प्रयास कर रही है. एयरलाइन पर 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज का बोझ है.

 

एक अधिकारी के मुताबिक लागत कटौती और राजस्व वृद्धि के उपायों से एयर इंडिया को सालाना 2,000 करोड़ रुपये का लाभ होगा. यह योजना कच्चे तेल की कीमतों के मौजूदा स्तर और रुपये के मूल्य के आधार पर तय की गई है. इसकी निगरानी मंत्रालय करेगा.