Air India ticket relief : सरकार के 3 नए एग्री कानूनों के खिलाफ पंजाब (Punjab Farmers protest) और हरियाणा (Haryana Farmers Protest) के किसानों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली में घुसने की कोशिश की. इस दौरान दिल्ली-हरियाणा बार्डर (Delhi Haryana Border) पर सुरक्षा बलों की तैनाती और बैरिकेडिंग रही. इससे पूरी दिल्‍ली में जहां-तहां Traffic Jam की समस्‍या रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच Air India ने उन यात्रियों को राहत देने का फैसला किया है, जिनकी इस विरोध के कारण फ्लाइट छूट गई. यह छूट सिर्फ 26 नवंबर 2020 की फ्लाइट के लिए है. जो यात्री इसे Reschedule करना चाहते हैं उन्‍हें No Show Waiver के तहत यह सुविधा मिलेगी.

1 लाख किसान पहुंच दिल्‍ली (1 Lakh Farmers in Delhi)

उधर, दिल्ली कूच में 1 लाख किसानों के जुटने का दावा किया जा रहा है. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें रोका गया तो वे दिल्ली जाने वाले सारे रास्ते जाम कर देंगे. हालांकि किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए गुरुवार को दिल्ली मेट्रो ने भी अपनी सेवाओं में बदलाव किया. नोएडा, गाजियाबाद समेत NCR के सभी शहरों को जोड़ने वाली लाइनों पर बार्डर के दो स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा दोपहर दो बजे तक बंद रही.

केजरीवाल ने किसानों का समर्थन किया (Kejriwal Kisan support)

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के प्रदर्शन रोकने का विरोध किया. उन्‍होंने कहा कि किसानों को शांति के साथ प्रदर्शन करने की छूट मिलनी चाहिए. आम आदमी पार्टी (Aap) के स्थापना दिवस (Foundation Day) पर उन्‍होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के 8वें स्थापना दिवस पर आप सभी को बधाई. देश और मानवता इस व़क्त बेहद कठिन दौर में हैं. मेरी हर कार्यकर्ता से अपील है कि, लोगों की खूब मदद करें. मास्क बांटें, बीमार को अस्पताल पहुंचाएं, भूखे को रोटी दें. इस व़क्त कोई राजनीति नहीं. सबको साथ लेकर लोगों की सेवा करें.

Ambala में किसानों का बवाल

अंबाला के पास शंभू में हजारों किसानों ने पंजाब-हरियाणा सीमा से आगे पुलिस बैरिकेड तोड़ दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उन पर आंसू गैस के गोले दागने के साथ, पानी की बौछारें कीं. इस दौरान कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए. किसानों ने बैरिकेड को तोड़ते हुए उन्हें पुल से नीचे फेंक दिया. अखिल भारतीय किसान सभा के मुताबिक इसमें 50,000 से ज्‍यादा किसान हैं.

केरल में बंद रहे बाजार (Market Closed in Kerala)

Trade यूनियनों की 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल का केरल में अच्छा खासा असर रहा. केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया गया है. कुछ निजी वाहनों को छोड़ कर केरल में दुकानें, बाजार, कार्यालय बंद रहे और मुख्य सड़कें भी लगभग खाली रहीं.