Air India flight to Saudi Arabia: सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया (Air India) ने सऊदी अरब (Kingdom of Saudi Arabia) के लिए फ्लाइट बुकिंग की शुरुआत कर दी है. यानी आप सऊदी अरब (Saudi Arabia) जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. हालांकि एयर इंडिया ने प्लानिंग से पहले पैसेंजर्स के लिए कुछ जरूरी ट्रैवल गाइडलाइंस पर गौर करने की सलाह भी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जरूरी गाइडलाइन समझ लें

भारत से सऊदी अरब (Kingdom of Saudi Arabia) की यात्रा के लिए योग्य पैसेंजर्स को परमिशन है. इसमें वैसे पैसेंजर जो रेजिंडेंट परमिट होल्डर हैं जिन्होंने सऊदी अरब में कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज डिपार्चर के पहले ले ली है, सफर कर सकते हैं. इसके अलावा, पैसेंजर्स मोबाइल में Tawakalna मोबाइल ऐप (वैक्सीन सर्टिफिकेट और हेल्थ पासपोर्ट) से इस बात को कन्फर्म करेंगे कि उन्होंने सऊदी अरब में चेक-इन से पहले कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. 

साथ ही भारत से जाने वाले पैसेंजर्स (air india flight to Saudi Arabia) के पास बोर्डिंग से 72 घंटे पहले तक की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होनी चाहिए. ध्यान रहे कि यह रिपोर्ट आईसीएमआर की तरफ से मान्यताप्राप्त लेबोरेटरी से होनी चाहिए और उसमें क्यूआर कोड भी जरूर होना चाहिए. पैसेंजर Muqeen वेबसाइट पर इम्यूनाइजेशन डेटा जरूर रजिस्टर कर लें. साथ ही ट्रैवल से पहले सरकार से जुड़ी गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लें.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

टिकट की बुकिंग 

अगर आप ट्रैवल की प्लानिंग करना चाहते हैं तो फ्लाइट की टिकट आप एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.airindia.in/, बुकिंग ऑफिस, कॉल सेंटर या ऑथोराइज्ड ट्रैवल एजेंट्स से करा सकते हैं. पैसेंजर्स से एयर इंडिया ने यह भी अपील की है कि यात्रा के समय आपकी कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट भी साथ में होना चाहिए.