Air India premium economy: एयर इंडिया में आए दिन कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को कंपनी के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने बताया किए अगले महीने लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की शुरुआत की जा रही है. इसका उद्देश्य वाइड बॉडी और नैरो बॉडी फ्लीट के साथ ग्लोबल नेटवर्क को मजबूत करना है. एयरलाइन अपना ग्लोबल नेटवर्क बढ़ाने के साथ बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर काम कर रही है. यहां जेआरडी टाटा मेमोरियल ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में विल्सन ने कहा कि एयरलाइन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर कम से कम 30 फीसदी करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एयरलाइन में किए कई अहम बदलाव विल्सन ने बताया कि अधिग्रहण के बाद बेहद कम समय में विमान के सीट, सीट कवर, पर्दे आदि को ठीक किया गया है. इसके साथ जितनी जल्दी संभव हो पा रहा है उसके मुताबिक, टूटी हुईं सीटों और विमान के अंदर लगे इंटरटेनमेंट सिस्टम को ठीक किया जा रहा है. वहीं, विमान के जो पार्ट्स बाजार में नहीं मिल रहे हैं, उन्हें टाटा टेक्नोलॉजीज में डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया जा रहा है. एयरइंडिया ने अगले 12 महीनों में 30 नए विमानों को अपनी फ्लीट में जोड़ने की योजना बनाई है, जिसके लिए बातचीत अब अंतिम दौर में है. इसके साथ ही पार्ट्स की कमी के कारण उड़ान न भर पाने वाले करीब 20 विमानों को कंपनी ने ठीक किया है. यात्रियों को मिलेगी काफी सुविधाएं इससे पहले भी टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया (AIR INDIA) ने चीन डेवलपमेंट बैंक फाइनेंशियल लीजिंग कंपनी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी आयरलैंड की सीडीबी एविएशन (China Development Bank Aviation) से छह एयरबस ए 320 नियो (Airbus A320neo) विमानों का एक बेड़ा लीज पर लिया है. आने वाले दिनों में इससे पैसेंजर्स को ज्यादा सुविधा मिलेगी. देश के इन शहरों से मिलेगी नॉन-स्टॉप फ्लाइट एयर इंडिया (Air India) की नई इंटरनेशनल फ्लाइट अमृतसर से लंदन,अहमदाबाद से लंदन, गोवा से लंदन,कोचीन से लंदन,हैदराबाद से लंदन,दिल्ली से लंदन, मुंबई से लंदन के लिए फ्लाइट्स शुरू हुई हैं. इसके अलावा अमेरिका के न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, नेवार्क न्यू जर्सी, वाशिंगटन और शिकागो के लिए शुरू हुई है.