विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है. इसके लिए सरकार ने वंदे भारत मिशन शुरू किया हुआ है. इस मिशन के तहत इस महीने अमेरिका और कनाडा के विभिन्न शहरों के लिए 75 उड़ानें शुरू की जा रही हैं. इन उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग 5 जून से शुरू होगी. 9 जून से वंदे भारत मिशन (Mission Vande Bharat) का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया (Air India) के मुताबिक, 9 जून से 30 जून तक 75 उड़ानें संचालित की जाएंगी. 

भारत से ये उड़ानें अमेरिका, कनाडा, न्यूयॉर्क (New York), शिकागो, वाशिंगटन (Washington), टोरंटो (Toronto), सन फ्रांसिस्को (San Francisco) और वानकोवर (Vancouver) के लिए चलाई जाएंगी.

इन विमानों के लिए टिकटों की बुकिंग एयर इंडिया का वेबसाइट पर 5 जून की शाम से कराई जा सकती हैं.

केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत विभिन्न देशों में फंसे 57,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. इस समय खाड़ी देशों से लोगों को लाया जा रहा है. 

 

2 जून को ही अबुधाबी, दुबई, कुवैत, दोहा, बहरीन, मस्कट, मास्को आदि देशों से 2864 लोगों को भारत लाया गया. 

'वंदे भारत मिशन' की शुरूआत 6 मई को हुई थी. इस मिशन के तहत 1 जून को 3891 लोगों को भारत लाया गया था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

25 मई से घरेलू उड़ान

बता दें कि सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानें भी शुरू कर दी हैं. दो दिन बाद पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के लिए उड़ानें शुरू हुई थीं.