Air India Express Flight Landing: एयर इंडिया एक्सप्रेस की त्रिची-शारजाह फ्लाइट संख्या 613 की तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर एहतियाती लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट ने 154 यात्रियों के साथ सुरक्षित लैंड की. अब इस मामले में एयर इंडिया का बयान आया है. एयर इंडिया ने बताया कि तकनीकी खामियों के कारण विमान की लैंडिंग कराई गई है. हालांकि, इस लैंडिंग को इमरजेंसी लैंडिंग का दर्जा नहीं दिया गया है. एयरलाइन्स ने यात्रियों से माफी मांगी है.   

Air India Express Flight Landing: टेक ऑफ के बाद आई तकनीकी खामी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, ' 31 जुलाई 2023 को त्रिची-शारजाह के बीच चलने वाली फ्लाइट संख्या IX613 की तिरुवनंतपुरम  इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एहतियातन तौर पर लैंडिग कराई गई है. टेक ऑफ के बाद आई तकनीकी खामियों के कारण ये निर्णय लिया गया है. एयलाइन ये सपष्ट करना चाहती है कि ये इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी. हमें यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है. हमारी टीम यात्रियों के ट्रैवल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है.'  

Air India Express Flight Landing: हफ्ते भर पहले भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

23 जुलाई 2023 को एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई जाने वाली फ्लाइट की भी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. ये लैंडिंग भी तकनीकी खामियों के कारण हुई थी. इसके अलावा 10 जुलाई को दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान तकनीकी खामियों के कारण मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान नहीं भर सकी थी. इसके बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी. सैकड़ों यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रात बितानी पड़ी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एयर इंडिया एक्सप्रेस टाटा समूह का हिस्सा है. टाटा समूह ने एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा एयरलाइंस का अधिग्रहण किया था.एयर इंडिया एक्सप्रेस  देश के 21 शहरों से 14 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है.