Air India Express Time to Travel Sale: विस्तारा एयरलाइंस के बाद टाटा ग्रुप की एक और एयरलाइन ने पैसेंजर्स को सस्ते फ्लाइट टिकट का ऑफर दिया है. Air India Express ने बताया कि एयरलाइन Time to Travel ऑफर लेकर आई है. इसमें पैसेंजर्स सिर्फ 1799 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट पर बुक कर सकते हैं. पैसेंजर्स के लिए ये ऑफर 11 जनवरी, 2024 तक वैलिड है. 

क्या है एयर इंडिया एक्सप्रेस का ऑफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Air India Express ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि इस 'टाइम टू ट्रैवल' ऑफर में पैसेंजर्स 11 जनवरी, 2024 तक बुकिंग कर सकते हैं, जिसमें 30 सितंबर 2024 तक की बुकिंग कराई जा सकती है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस ऑफर में पैसेंजर्स को सिर्फ 1799  रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. 

 

विस्तारा भी लेकर आई एनिवर्सिरी सेल

विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) भी अपने 9 साल पूरा होने पर एनिवर्सिरी सेल (Anniversary Sale) लेकर आई है, जिसमें 11 जनवरी, 2024 तक एयरलाइन के तीनो क्लास (इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास) पर डिस्काउंट मिलेगा. पैसेंजर्स 9 जनवरी, 2024 से लेकर 30 सिंतबर, 2024 तक के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं.

 

1,809 रुपये में मिलेगा फ्लाइट टिकट

विस्तारा के एनिवर्सिरी सेल (Anniversary Sale) में यात्रियों को तीनों क्लास- इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में ऑफर मिल रहा है. डोमेस्टिक यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास में 1,809 रुपये (गुवाहाटी-डिब्रूगढ़), प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 2,309 रुपये (गुवाहाटी-डिब्रूगढ़) और बिजनेस क्लास में फेयर 9,909 रुपये (अहमदाबाद-मुंबई) से शुरू हो रही है. 

वहीं, विस्तारा के इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी ये ऑफर मौजूद है. पैसेंजर्स को इकोनॉमी क्लास में 9,999 रुपये (दिल्ली-काठमांडू), प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 13,499 रुपये (दिल्ली-काठमांडू) और बिजनेस क्लास में फेयर 29,999 रुपये (दिल्ली-ढाका) से शुरू हो रही है.