Air India Express Emergency Landing: केरल के कोच्चि से 175 पैसेंजर्स को लेकर शाहजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के एक विमान को तेज बदबू और जलने की गंध के कारण वापस लौटना पड़ा. ऐसा माना जा रहा है कि ये दुर्गंध फ्लाइट के कार्गो एरिया में रखे प्याज से आ रही थी. एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि 2 अगस्त को यहां से शारजाह के लिए रवाना हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (IX411) में एक पैसेंजर ने विमान के अंदर कुछ जलने की बदबू की शिकायत की. बाद में कुछ और पैसेंजर्स ने बताया कि उन्हें भी ऐसी ही बदबू आ रही है. जिसके बाद विमान को एहतियातन वापस कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CIAL) पर उतारना पड़ा. 

कार्गो से आ रही थी प्याज की बदबू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन के एक सूत्र ने बताया कि इंजीनियरिंग टीम ने फ्लाइट की जांच की और शुरुआती जांच में किसी धुएं या तकनीकी खराबी का कोई सबूत नहीं मिला. एक सोर्स ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हो सकता है कि विमान में ले जा रहे प्याज या सब्जियों से ये बदबू आ रही हो.

फ्लाइट ने की कोची में वापसी

सोर्स ने बताया कि चूंकि किसी ने फ्लाइट के अंदर दुर्गंध की सूचना दी थी, इसलिए एहतियात के तौर पर विमान को वापस लाने का फैसला लिया गया. फ्लाइट में सवार कांग्रेस के विधायक मैथ्यू कुझलनादन ने कहा कि यात्रियों के बीच गहमागहमी और असमंजस का माहौल था, लेकिन विमान को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. 

निजी यात्रा पर शारजाह जा रहे विधायक ने कहा, "सच कहूं तो मैं विमान में सवार होते ही सो गया था. हालांकि, जब मैं ऐलान होने पर उठा, तो लोगों के बीच गहमागहमी व असमंजस की स्थिति थी. जब कैप्टन ने घोषणा की कि हम वापस लौट रहे हैं, तो हर कोई चिंतित हो गया और थोड़ा घबरा गया." 

पैसेंजर्स के लिए दूसरे प्लेन की व्यवस्था

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए यात्रियों के वास्ते दूसरे विमान की व्यवस्था की, जो सुबह पांच बजकर 14 मिनट पर रवाना हुआ. एअरलाइन के सूत्र ने कहा कि यह गंध विमान के कार्गो क्षेत्र में रखी प्याज या सब्जियों से आ रही होगी. 

पश्चिम एशिया जाने वाले Air India Express विमानों के कार्गो क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सब्जियां, फल और फूल ले जाए जाते हैं, जो विमानन कंपनी के लिए आय का एक अच्छा स्रोत भी है. सूत्र ने कहा कि हम, विशेष रूप से खाड़ी के देशों में न केवल यात्री, बल्कि कृषि उत्पाद भी ले जाते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें