Air Fare: 1 जून से हवाई सफर महंगा हो जाएगा. एविएशन मंत्रालय ( Aviation  Ministry) ने डॉमेस्टिक एयरलाइन्स को हवाई किरायों को बढ़ाने की मंजूरी दी है. 1 जून से हवाई सफर करने पर 15 फीसदी तक ज्यादा किराया देना होगा. दरअसल कोविड की दूसरी लहर के दौरान, घटते हवाई मुसाफिरों के साथ एविएशन मंत्रालय ने एयरलाइन्स के नेटवर्क कैपेसिटी में भी कटौती का फैसला किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ेगा हवाई किराया ( Air fare will be increased)

कोरोना की दूसरी लहर का असर हर जगह पड़ता दिख रहा है. अगर आप अगले माह से महीने हवाई यात्रा करने वाले हैं तो ज्यादा किराया देने के लिए तैयार रहिए.  जून से हवाई किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी हो जाएगी. एविएशन मंत्रालय ने घरेलू एयरलाइन्स को इसकी मंजूरी दे दी है. वहीं  कोरोना की दूसरी लहर और हवाई यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए सरकार ने एयरलाइन्स की यात्रियों की क्षमता में भी कटौती का फैसला किया है.

नेटवर्क कैपेसिटी में कमी (reduction in capacity)

घरेलू एयरलाइंस जुलाई तक के लिए नेटवर्क कैपेसिटी (reduction in capacity) में 30 फीसदी तक की कमी करेंगी. वहीं एविएशन मंत्रालय ने कहा है कि पूरे देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिन विमानों में 80 फीसदी यात्रियों को जाने की परमीशन थी उसे घटाकर जुलाई तक के लिए 50 फीसदी कर दिया गया है. घरेलू एयरलाइंस ने इसके लिए एविएशन मंत्रालय से अपील भी की थी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.