Aero India 2023: एशिया का सबसे बड़ा एयर शो Aero India 2023 इसी महीने बेंगलुरु में शुरू होने वाला है. 13 फरवरी से बेंगलुरु में सबसे बड़ा एयर शो होने वाला है और ये शो 17 फरवरी तक चलेगा. साल 1966 से येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया शो का आयोजन हो रहा है. बता दें कि ये शो साल में दो बार आयोजित किया जाता है. इस साल 13 फरवरी को ये एयर शो शुरू होगा और 17 फरवरी तक चलेगा. 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस एयरो शो का उद्घाटन करेंगे. इसी के मद्देनजर 8 फरवरी से केम्पागोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) को आंशिक तौर पर बंद कर दिया गया है. 10 दिनों के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आंशिक तौर पर बंद कर दिया गया है. 

एयर शो में शामिल होंगे 731 एग्जीविटर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Aero India की वेबसाइट के मुताबिक, इस बार एयरो शो में 731 एग्जीविटर्स आएंगे, जिसमें 633 घरेलू और 98 अंतरराष्ट्रीय होंगे. इसके अलावा एयरोस्पेस के लिए ट्रेड एक्स्पो और डिफेंस सेक्टर भी साथ होंगे. इन 5 दिनों के दौरान भारतीय वायु सेना परफॉर्म भी करेगी. 

कैसे बुक करा सकते हैं टिकट

  • Aero India वेबसाइट पर जाएं
  • aeroindia.gov.in पर क्लिक करें
  • टिकट सेक्शन पर क्लिक करें
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से बुक टिकट पर क्लिक करें
  • जरूरी जानकारी भरें और टिकट टाइप का चुनाव करें
  • इसके बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा

Aero India: क्या है टिकट प्राइस 

एयरो स्पेस में लोगों को 3 तरह के टिकट टाइप मिलेंगे. इसमें एयर डिस्प्ले व्यूइंग एरिया, जनरल विजिटर और बिजनेस विजिटर शामिल है. जनरल विजिटर और व्यूइंग एरिया के टिकट की वैलिडिटी 1 दिन के लिए ही वैलिड है और 1 टिकट पर एक ही शख्स जा सकता है. 

जनरल विजिटर की बात करें तो भारतीयों के लिए टिकट का प्राइस 2500 रुपए और विदेशी दर्शकों के लिए 50 डॉलर है. इसके अलावा एयर डिस्प्ले व्यूइंग एरिया टिकट के लिए भारतीयों को 1000 रुपए और विदेशी दर्शकों को 50 डॉलर का भुगतान करना होगा. 

ये एयरक्राफ्ट्स लेंगे हिस्सा

  • F-21 फाइटर प्लेन
  • C-130J ट्रांसपोर्ट प्लेन
  • MH-60R 'रोमियो', मल्टी मिशन हेलिकॉप्टर
  • जेवलीन वेपन सिस्टम
  • S-92 मल्टी रोल हेलिकॉप्टर
  • 737, 787 Dreamliner और 777X
  • तेजस मार्क 1A (LCA-Tejas)