Domestic passengers traveled by air in August 2021: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने गुरुवार को कहा कि अगस्त में करीब 67.01 लाख घरेलू यात्रियों (डोमेस्टिक पैसेंजर्स) ने विमानों में सफर किया, जो जुलाई के आंकड़े से 33.83 प्रतिशत ज्यादा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, जुलाई में 50.07 लाख घरेलू यात्रियों ने यात्रा की थी. डीजीसीए के मुताबिक, जून में 31.13 लाख, मई में 21.15 लाख और अप्रैल में 57.25 लाख पैसेंजर्स ने हवाई यात्रा की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो ने अगस्त में 38.16 लाख पैसेंजर्स को कराया सफर

खबर के मुताबिक, मई में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते घरेलू हवाई यातायात में अचानक गिरावट आई थी, जिससे देश का विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ था. डीजीसीए (DGCA) की तरफ से शेयर किए आंकड़ों के मुताबिक, इंडिगो ने अगस्त में 38.16 लाख यात्रियों को सफर कराया, जो घरेलू विमानन बाजार का 57 प्रतिशत हिस्सा है. स्पाइसजेट ने 5.84 लाख लोगों को यात्रा कराई. बाजार में उसका हिस्सा 8.7 प्रतिशत रहा.

अगस्त में छह प्रमुख एयरलाइनों की सीटों के भरने की दर

आंकड़ों में कहा गया है कि अगस्त में एयर इंडिया (Air India), गो फर्स्ट (GoFirst, जिसे पहले गोएयर के नाम से जाना जाता था), विस्तारा (Vistara) और एयरएशिया इंडिया (airasia india) ने क्रमश: 8.86 लाख, 4.58 लाख, 5.58 लाख और 3.49 लाख पैसेंजर्स को सफर कराया. अगस्त में छह प्रमुख एयरलाइनों की सीटों के भरने की दर (ऑक्यूपेंसी रेट) 60.3 प्रतिशत से 79.6 प्रतिशत के बीच थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अगस्त में स्पाइसजेट की सीटों के भरने की दर 

डीजीसीए ने कहा कि अगस्त में स्पाइसजेट की सीटों के भरने की दर 79.6 प्रतिशत थी. इंडिगो, विस्तारा, गो फर्स्ट, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की यह दर क्रमशः 74 प्रतिशत, 71.3 प्रतिशत, 67.6 प्रतिशत, 68.4 प्रतिशत और 60.3 प्रतिशत थी.