टू व्हीलर कंपनी यामाहा (Yamaha) ने अपनी बाइक YZF-R15 की बीएस 6 (BS 6) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे तीन कलर-RACING BLUE, Thunder Grey और Darknight में उपलब्ध है. बीएस 6 वेरिएंट वाली इस मोटरसाइकिल को 145,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया है. सबसे ज्यादा कीमत Darknight कलर की बाइक की है. इस बाइक में नए फीचर के रूप में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, डुअल हॉर्न और रेडियल ट्यूबलेस टायर हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए फीचर सभी वेरिएंट में जोड़े गए हैं. यह बाइक 155सीसी इंजन, लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SOHC, 4 वॉल्व इंजन से लैस है. YZF-R15 का इंजन 10000 आरपीएम पर 18.6 पीएस पावर देता है और 8500 आरपीएम पर 14.1 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

(जी बिजनेस)

बीएस 6 वेरिएंट में YZF-R15 की बाइक को लॉन्च करने की घोषणा के मौके पर यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा कि नए वेरिएंट में बीएस6 इंजन और इसमें जोड़े गए नए फीचर्स कस्टमर्स को एक अलग एक्सपीरियंस कराएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यह बाइक सभी डीलरशिप में इस महीने के तीसरे सप्ताह में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. बीएस 4 के मुकाबले कंपनी ने बीएस 6 वेरिएंट को 4000 रुपये अधिक कीमत पर लॉन्च किया है. कंपनी इससे पहले  FZ और FZS मोटरसाइकिल के बीएस 6 वेरिएंट को पेश कर चुकी है. माना जा रहा है कि कंपनी इसके बाद Fascino scooter के बीएस 6 वेरिएंट को पेश करेगी. कंपनी ने इसकी टेस्टिंग हाल में ही की है और इसमें कुछ कॉस्मैटिक चेंज भी किया है.