Yamaha Fascino S मॉडल को इस शानदार फीचर के साथ किया लॉन्च; पार्क करके ढूंढने का चक्कर खत्म
Yamaha Fascino S Model Launched: कंपनी ने Fascino का एस मॉडल इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी ने ‘The Call of the Blue’ ब्रांड कैंपेन के तहत इस स्कूटर को लॉन्च किया है. कंपनी ने आंसर बैक फीचर के साथ इस स्कूटर को ऑटो मार्केट में उतारा है.
Yamaha Fascino S Model Launched: इंडिया यामाहा मोटर ने अपने दमदार और पॉपुलर स्कूटर Fascino का नया वेरिएंट इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि कई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां स्कूटर और टू व्हीलर पर काफी फोकस कर रही हैं. इसी सिलसिले और मार्केट में लोगों के मूड को समझते हुए यामाहा मोटर ने एक और नया स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने Fascino का एस मॉडल इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी ने ‘The Call of the Blue’ ब्रांड कैंपेन के तहत इस स्कूटर को लॉन्च किया है. कंपनी ने आंसर बैक फीचर के साथ इस स्कूटर को ऑटो मार्केट में उतारा है.
Fascino S model में मिलेगा नया फीचर
कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर को आंसर बैक (Answer Back) फीचर के साथ पेश किया गया है. ये स्कूटर यूरोपियन डिजाइन, परफॉर्मेंस और इनोवेशन के साथ तैयार किया गया है. कंपनी ने इसे तीन बेहतरीन कलर ऑप्शन में पेश किया है. कंपनी ने इस स्कूटर को मैट रेड, मैट ब्लैक और मैट ब्लू कलर के साथ पेश किया है.
स्कूटर लोकेट करने में मिलेगा आसानी
इस स्कूटर का हाइलाइट फंक्शन आंसर बैक फीचर है. इस फीचर को यामाहा की मोबाइल एप्लीकेशन ‘Yamaha Scooter Answer Back’ के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं. एप्लीकेशन के जरिए आंसर बैक बटन को प्रेस करते हैं तो इसके जरिए अपने स्कूटर को आसानी से लोकेट किया जा सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इस दौरान लेफ्ट और राइट इंडिकेटर्स दोनों साथ में काम करते हैं. इसके अलावा 2 सेकंड तक हॉर्न साउंड भी सुनाई देती है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
Fascino S model में इंजन
इस स्कूटरम में 125 सीसी का एयरकूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, बीएस6 इंजन मिलता है, जो स्मार्ट मोटर जनरेटर के साथ आता है. इससे इंजन को साइलेंटली स्टार्ट करने में मदद मिलती है. इसके अलावा स्कूटर में स्टॉप और स्टार्ट सिस्टम (SSS) मिलता है. स्कूटर में नॉर्मल मोड और ट्रैफिक मोड मिलता है.
03:22 PM IST