टू व्हीलर कंपनी यामाहा (YAMAHA) ने हाल में तीन पहियों वाला स्कूटर Tricity300 पेश किया है. इसमें फ्रंट में दो पहिये लगे हैं. इससे स्कूटर भीड़ में बिल्कुल दिखता है. कंपनी ने अर्बन मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए इसे खासतौर पर डिजाइन किया गया है. कंपनी ने टोक्यो मोटर शो 2019 में इस स्कूटर को शोकेस किया. यह स्कूटर 3CT के कॉन्सेप्ट पर आधारित है. हालांकि यामाहा की तरफ से इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस या कीमत के बारे में अभी ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूटर का इंजन

इसमें 292सीसी का इंजन है

इसमें लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर,एसओएचसी टाइप इंजन 

स्कूटर का वजन 239 किलोग्राम है

स्कूटर के फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर है.

(YAMAHA)

खबर है कि यह स्कूटर तीन रंगों में उपलब्ध होगी. कंपनी ने कहा है कि यह स्कूटर ट्राईसिटी फैमिली का सबसे हल्का वाहन है. यह लंबे सफर पर और हाइवे पर चलाने के लिए एक शानदार सवारी है.

(YAMAHA)

खबरों के मुताबिक यामाहा इस स्कूटर से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में EICMA 2019 में जानकारी सार्वजनिक कर सकती है. कंपनी ने इस स्कूटर को लेकर एक वीडियो अपनी बेबसाइट पर टीज की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

Tricity300 स्कूटर नवंबर के पहले सप्ताह (4 नवंबर तक) में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च होगी. भारत में इसके लॉन्च होने को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. मीडियो रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यामाहा का यह नया स्कूटर Tricity 300  कंपनी के ही Tricity 125 और Niken के बीच का है.