Yamaha Aerox 155 With Smart Key: टू व्हीलर मैन्युफैक्चर यामाहा इंडिया (Yamaha India) ने बाजार में नया स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने पहले से मौजूद Aerox 155 का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने Aerox 155 Version S को पेश किया है और खास बात ये है कि ये स्कूटर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है और इस स्कूटर में कई सारे फीचर्स कार जैसे हैं. कंपनी ने कई सारे फीचर्स ऐसे दिए हैं, जो कार में मिलते हैं. सबसे खास फीचर ये है कि ये स्कूटर बिना चाबी के शुरू हो जाएगा और चाबी अगर स्कूटर के आस-पास नहीं होगी तो किसी भी कीमत पर स्कूटर स्टार्ट नहीं होगा. सेफ्टी के लिहाज से ये फीचर ग्राहकों के लिए काफी सही है. 

Yamaha Aerox 155 का नया वेरिएंट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने नए वेरिएंट में स्मार्ट की (Smart Key) का सपोर्ट दिया है. ये स्कूटर यामाहा के ब्लू स्क्वायर शोरूम पर एक्सक्लूसिव तरीके से उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस स्कूटर को सिल्वर और रेसिंग ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. ये स्कूटर 1.5 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ आता है. 

न्यू जेन टेक्नोलॉजी के साथ आता है स्कूटर

ये स्कूटर आंसर-बैक कैपिबिलिटी के साथ आता है. इससे शहर या भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपने स्कूटर को ढूंढने में आसानी होगी. स्कूटर बिना चाबी के स्टार्ट हो जाता है. इग्निशन के लिए चाबी की जरूरत नहीं पड़ती. स्टार्ट बटन के लिए स्कूटर में नॉब दिया गया है, जिसे रोटेट करके इग्निशन शुरू कर सकते हैं और आसानी से स्टार्ट बटन दबाकर स्कूटर स्टार्ट कर सकते हैं. 

चोरी होने या खोने का नहीं रहेगा डर

कंपनी ने इस स्कूटर में इम्मोबिलाइजर फीचर भी दिया है, जो कार में अकसर मिलता है. इस फीचर के जरिए स्कूटर के चोरी होने या खोने का डर कम रह जाता है. इम्मोबिलाइजर फीचर की मदद से अगर स्कूटर के आसपास चाबी नहीं है तो स्कूटर स्टार्ट नहीं होगा. 

जबरदस्त फीचर से है लैस 

स्कूटर में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है. 155 सीसी का ब्लू कोर इंजन, 8000 आरपीएस पर 15 पीएस की मैक्सिमम पावर और 13.9 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ये स्कूटर E20 फ्यूल कम्प्लायंट के साथ आता है. इसके अलावा स्कूटर में कोई और खास बदलाव नहीं किया गया है. 

स्कूटर में पहले की तरह LED लाइटिंग, चार्जिंग सॉकेट, स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं. स्कूटर में 14 इंच के व्हील हैं और 25 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है.