कोरोना महामारी का असर अब तकरीन खत्म होने पर ही है. अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट चुकी है. लोगों में भी उत्साह नजर आ रहा है. इसका सीधा असर ऑटो सेक्टर पर देखने को मिल रहा है. जनवरी में टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों की सेल में इजाफा देखने को मिला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यामहा की बिक्री बढ़ी (Yamaha 2-Wheeler Sales)

जापानी दोपहिया वाहन विनिर्माता यामाहा (Yamaha Motor India) ने बताया कि भारत में जनवरी में उसकी कुल बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 55,151 इकाई हो गई. यामाहा मोटर इंडिया समूह ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 35,913 इकाइयां बेची थीं. यामाहा ने बताया कि जुलाई से लॉकडाउन के प्रतिबंध हटने के बाद पिछले साल की दूसरी छमाही में उसकी बिक्री में लगातार इजाफा हुआ है.

होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री बढ़ी (Honda Motorcycle sales)

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बताया कि जनवरी 2021 के दौरान उसकी कुल बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 4,37,183 इकाई हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 4,03,406 दोपहिया वाहन बेचे थे.

कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बिक्री 11 फीसदी बढ़कर 4,16,716 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 3,74,091 इकाई थी.

ऑटो शेयर में भी उछाल (Auto Shares)

बता दें कि कल बजट के दौरान स्क्रैपेज पॉलिसी (Vehicle scrappage policy) की घोषणा के बाद ऑटो स्टॉक्स ने रफ्तार पकड़ ली.  बजट के दिन ऑटो शेयरों (Auto Stocks) में 10.5 प्रतिशत तक का उछाल आया, क्योंकि निवेशकों ने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), एमएंडएम (Mahindra & Mahindra), टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसी कंपनियों की बिक्री के आंकड़े भी अनाउंस किए. 

स्क्रैपेज पॉलिसी (Vehicle scrappage policy)

व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत अब 20 साल पुराने प्राइवेट वाहनों का और 15 साल पुराने व्यावसायिक वाहनों का इस्तेमाल बंद किया जाएगा. देश की ऑटो कंपनियां लंबे वक्त से स्क्रैपेज पॉलिसी लाने की मांग कर रही थीं. सरकार की घोषणा के बाद 15 साल पुरानी कमर्शियल गाड़ियों और 20 साल पुरानी निजी गाड़ियों को कबाड़ में बदला जा सकेगा. हालांकि, यह पॉलिसी फिलहाल स्वैच्छिक होगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें