अगर आपको यामाहा (YAMAHA) की एक्सेसरीज या अपैरल्स खरीदनी होती है तो अब तक आपको कंपनी के शोरूम में जाना होता है. लेकिन अब आप कंपनी के इन प्रोडक्ट्स को घर बैठे यानी ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इन प्रोडक्ट्स की खरीदारी अमेजन पर कर सकते हैं. यामाहा और अमेजन ने इसके लिए पार्टनरशिप की है. यहां आपके यामाहा एक्सेसरीज और अपैरल्स (YAMAHA Accessories and Apparels) के सारे कलेक्शंस मिलेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह पहली बार हुआ है कि यामाहा भारत में अपने एक्सेसरीज और अपैरल्स की ऑनलाइन बिक्री कर रही है. यामाहा और अमेजन की इस पार्टनरशिप से यामाहा मोटरसाइकिल और स्कूटर के एक्सेसरीज और अपैरल्स आसानी से अमेजन इंडिया की वेबसाइट Amazon.in पर उपलब्ध कराए गए हैं. 

ऑनलाइन मौजूदगी बढ़ाने पर है जोर

कंपनी की इस पहल पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी सितारा ने कहा कि हम लगातार भारतीय ऑनलाइन बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं. अमेजन के साथ पार्टनरशिप इसी कोशिश का हिस्सा है, ताकि हम अपने कस्टमर्स तक और आसानी से पहुंच सकें.

(रॉयटर्स)

उन्होंने कहा कि हाल ही में हमने Vehicle online sales सुविधा भी शुरू की है. ऑनलाइन बिक्री से वैसे कस्टमर्स भी हमसे जुड़े जाएंगे जो पहले कभी नहीं जुड़े. अमेजन की वेबसाइट पर एक्सेसरीज और अपैरल्स के लिए The Call of the Blue नाम से ऑफिशियल मर्चेंडाइज है. यहां आप अलग-अलग मॉडल के स्कूटर्स और मोटरसाइकिल के मुताबिक एक्सेसरीज और अपैरल्स की खरीदारी कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ये सब खरीद सकेंगे ऑनलाइन

अमेजन इंडिया पर आप यामाहा की टी-शर्ट, जैकेट्स, स्टीकर्स, की चेन, टू व्हीलर एक्सेसरीज में टैंक पैड्स, बाइक कवर, सीट कवर, यूएसबी मोबाइल चार्जर, इंजिन गार्ड, स्किड प्लेट, फ्रेम स्लाइडर, ग्राफिक सेट, राइडिंग ग्लव्स, हेलमेट्स, कैप, फ्लोर मैट्स और स्कूटर गार्ड सेट जैसी चीजें ऑनलाइन खरीद सकेंगे. इसस पहले यामाहा अपने ऑथोराइज्ड डीलरशिप और समय-समय पर विशेष मौके के जरिये खुद ही एक्सेसरीज और अपैरल्स की बिक्री करती रही है.