Volkswagen Taigun launch: फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने भारत में अपनी नई एसयूवी टाइगुन (Volkswagen Taigun) को गुरुवार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. यह कीमत 17.49 लाख तक है. इसमें 40 सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं. यह 95 प्रतिशत मेड इन इंडिया कार है. इस कार को तैयार करने में तीन साल लगे हैं. यह पूरी तरह से जर्मन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो इंजन ऑप्शन में है उपलब्ध

1.0 L TSI ENGINE: यह 999cc 3-सिलिंडर इंजन है. यह इंजन 115PS का पावर देता और 178Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह फ्यूल खपत में इंस्टैंट पावर देता है.

1.5 L TSI EVO Engine: यह 1498cc, 4-सिलिंडर इंजन है. इसमें इंजन 150PS का पावर देता और 250Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह काफी दमदार परफॉर्मेंस वाला इंजन है. 

कितनी है कीमत

डायनामिक लाइन 1.0 TSI इंजन 

-कम्फर्टलाइन मैनुअल - 10,49,900 रुपये

-हाईलाइन मैनुअल - 12,79,000 रुपये

-हाईलाइन ऑटोमैटिक - 14,09,000 रुपये

-टॉपलाइन मैनुअल - 14,56,900 रुपये

-टॉपलाइन ऑटोमैटिक - 15,90,900 रुपये

 

परफॉर्मेंस लाइन 1.5 TSI इंजन

-जीटी मैनुअल - 14,99,900 रुपये

-जीटी प्लस डीएसजी - 17,49,900 रुपये

पांच शानदार कलर में उपलब्ध

Volkswagen Taigun एसयूवी को पांच शानदार कलर- कुरकुमा येलो, कैंडी व्हाइट, वाइल्ड चेरी रेड, रेफ्लेक्स सिल्वर और कार्बन स्टील ग्रे में पेश किया गया है. 

कार की 12221 कस्टमर्स करा चुके हैं प्री-बुकिंग शुरू

कंपनी का भारतीय मार्केट में तीन प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी है. यह पुणे में स्थित चाकन प्लांट में तैयार किया गया है. यह दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. कंपनी ने अगस्त में इस कार प्री-बुकिंग शुरू की थी. अब तक 12221 कस्टमर्स ने इस एसयूवी की प्री-बुकिंग करा ली है.

 

टाइगुन में हैं शानदार फीचर्स

इस एसयूवी में बोल्ड मोड इंटीरियर्स और एक्सटीरियर्स है. बाहरी डिजाइन की बात करें तो इसमें इनफिनिटी टेल लैम्प्स, मनीला अलॉय व्हील्स, फ्रंट में स्पेशल क्रोम विंग, सिग्नेचर फॉक्सवैगन ग्रिल, डुअल टोन एक्सटीयर्स, फंक्शनल रूफ रेल्स मिलते हैं. अगर इंटीरियर्स की बात करें तो इसमें रीयर एसी वेंट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और प्रीमियम डुअल टोन इंटीरियर का एक्सपीरियंस 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कितना आएगा मेंटेनेंस कॉस्ट

Volkswagen Taigun की 1.0 लीटर एसयूवी का मेंटेनेंस कॉस्ट 37 पैसे प्रति किलोमीटर और 1.5 लीटर एसयूवी का 40 पैसे प्रतिकिलोमीटर आएगा.

इन्फोटेन्मेंट टचस्क्रीन 

फॉक्सवैगन टाइगुन में 25.65 सेंटीमीटर VW Play इन्फोटेन्मेंट टचस्क्रीन मौजूद है, जो एंड्रॉयड ऑटो और कार प्ले को सपोर्ट करता है. 

वायरलेस ऐप कनेक्ट और इसमें 20.32 सेंटीमीटर टीएफटी डिजिटल कॉकपिट है. इस एसयूवी में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग लगे हैं.

 

वारंटी और दूसरे शानदार ऑफर्स

फॉक्सवैगन टाइगुन पर कस्टमर को चार साल या एक लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी. आप चाहें तो इसे 7 साल तक या 1,50,000 किलोमीटर तक के लिए इस वारंटी को एक्सटेंड करा सकते हैं. इसके अलावा, 4 साल के लिए रोड साइड असिस्टेंस (10 साल तक एक्सटेंड भी करा सकते हैं) और तीन फ्री सर्विस ऑफर की जा रही है.