e-bike UrbanSport launched: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों में रुचि बढ़ती दिखने लगी है. इसी से प्रभावित होकर कंपनियां भी नए प्रोडक्ट मार्केट में उतार रही हैं. इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े स्टार्टअप वन इलेक्ट्रिक मोटो प्राइवेट लिमिटेड (VAAN Electric Moto) ने अर्बनस्पोर्ट नाम की इलेक्ट्रिक बाइक (इलेक्ट्रिक साइकिल) बाजार में उतारी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह ई-बाइक दो एडिशन में पेश की गई है. इनमें अर्बनस्पोर्ट की कीमत 59,999 रुपये और अर्बनस्पोर्ट प्रो की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है. शुरुआत में इनकी बिक्री कोच्चि में की जाएगी और उसके बाद गोवा, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद में भी बिक्री की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधी यूनिट बिजली में बाइक होती है चार्ज

वान इलेक्ट्रिक के मुताबिक, इन वाहनों की मैक्सिमम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी ने कहा कि महज आधी यूनिट बिजली में बाइक चार्ज हो जाती है जिस पर सिर्फ चार-पांच रुपये का ही खर्च आता है. कंपनी का कहना है कि इस ई-बाइक की बैटरी हटाई भी जा सकती है. यानी आप इसे अपने साथ ले जा सकते हैं. इस कैटेगरी के वाहन में यह सुविधा पहली बार दी गई है.

बाइक की रेंज

ई-बाइक अर्बनस्पोर्ट (UrbanSport e-Bike) एक बार फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक सफर कर सकती है. बाइक की बैटरी फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है. बाइक में 48V 7.5Ah की बैटरी है. इसमें 5 लेवल इलेक्ट्रिक गियर है. इसमें     48V, 250W रियर हब मोटर लगा है. बाइक में स्पीड सेंसर लगा है. इसका मोटर 45Nm टॉर्क जेनरेट करता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्मार्ट एलसीडी डिस्प्ले लगा है

वान अर्बनस्पोर्ट ई-बाइक (e-bike UrbanSport) में एक स्मार्ट एलसीडी डिस्प्ले है जो सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करता है, जिसका इस्तेमाल आगे और पीछे की लाइट को कंट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है. कंपनी एर्नाकुलम में कंपनी के प्लांट में एक महीने में 2,000 साइकिलों को असेम्बल करने की क्षमता रखती है. शुरुआत में सालाना 8,000 से 10,000 यूनिट की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है.