अपनी प्राइड राइड के लिए पहचानी जानेवाली बाइक रॉयल एंफील्ड को इन दिनों तगड़ी टक्कर क्लासिक लेजेंड्स की जावा पहले से ही दे रही है. जावा बाइक के फीचर्स ने भारतीय बाइक राइडर्स को अपनी ओर खींचने में  कामयाबी दिखाई थी. अब भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है. अब यज़दी की दो बाइकें फिर एंट्री की कगार पर खड़ी हैं. दोनों बाइकों के फीचर ऐसे हैं कि ये रॉयल एंफील्ड की हिमालयन को भी कड़ा मुकाबला दे सकती है.

ये रहेंगी दो बाइकें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब क्लासिक लेजेंड्स अपनी दो बेहद लोप्रिय यज़दी और बीएसए की रिलॉन्चिंग पर काम कर रहा है. इन दोनों बाइकों को नए नाम से बाजार में उतारा जा सकता है. दो बाइक्स स्क्रैंबर और एडवेंचर टूर रखे जा कते हैं. स्कैम्बलर को Yezdi Roadkings के नाम से लाया जा सकता है. Yezdi का स्क्रैम्बलर यहां रॉयल एनफील्ड की आने वाली scrambler/roadster मोटरसाइकिल और Husqvarna Svartpilen 250 से मुकाबला करेगा. इसी तरह एडवेंचर टूर का मुकाबले रॉयल एंफील्ड की हिमालयन से होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

रोडकिंग के फीचर्स

यज़दी रोडकिंग के रॉकिंग लुक अपने पुराने वर्जन स्क्रैंम्बलर से काफी मेल खाता हुआ दिखाई दे सकता है. सीधा हैंडलबार, सपाट सीट राइडर्स को पुराने जमाने की सिटिंग के साथ नए पॉवर का मजा भी देगी. इस बाइक की व्हील स्पोक के साथ थोड़े छोटे हो सकते हैं साथ ही इसमें डिस्क ब्रेक भी होंगे. इसका इंजन भी जावा की ही तरह हो सकता है. जिसमें 300cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिल सकता है.

लॉन्ग सस्पेंशन ऑफ राइडिंग को बनाएगी मजेदार 

इसी तरह एडवेंचर टूर में भी लंबा हैंडलबार और अपस्वेट एग्ज़ॉस्ट भी होगा. स्पॉट की गई बाइक की बनवट देखने पर पता चलता है कि इसमें टेल रैक भी हो सकती है. इसके आगे के व्हील पीछले व्हील के मुकाबले बड़े हो सकते हैं. इसके लॉन्ग ट्रैवल स्पिन लंबी और ऑफरोड राइड को आसान बनाने में मदद करेंगे. साथ ही हाईवेज़ पर बाइकिंग के दौरान लगनेवाले तेज हवाओं के थपेड़ों से विंड स्क्रीन राइडिंग को सुरक्षित और आरामदेह बनाएगी.