Upcoming Cars in India: साल 2024 भी ऑटो बाजार के लिए फुल पैक होने वाला है. अगले साल देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां Tata Motors, Maruti और Mahindra समेत कई कंपनियां नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली हैं. टाटा मोटर्स की दमदार और पॉपुलर माइक्रो एसयूवी Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाला है. तो वहीं Hyundai अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Creta का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी. इसके अलावा जिस कार का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है, यानी कि Mahindra Thar 5 Door को भी अगले साल में लॉन्च किया जाएगा. अभी इस कार की टेस्टिंग चल रही है. हालांकि अगले साल ये कार किस तारीख को लॉन्च होंगी, कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन साल 2024 कार बाजार के लिहाज से काफी शानदार होने वाला है. 

Tata Punch EV

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले साल भारतीय ऑटो बाजार में टाटा मोटर्स की पंच ईवी (Punch EV) लॉन्च हो सकती है. मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में इसका ICE वर्जन है लेकिन बहुत जल्द कंपनी इस बेस्ट सेलिंग कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इस कार में क्या नया मिलेगा.

Tata Curvv

कंपनी पहले इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी. कंपनी ने हाल ही में इस कार को एक ऑटो शो में अनवील किया था. लेकिन स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी थी. ऐसा माना जा रहा है कि ये कार 400-500 km की रेंज के साथ लॉन्च हो सकती है. ये एसयूवी सेगमेंट में Tata Nexon EV से ऊपर रखी जाएगी. 

Hyundai Creta Facelift

अगले साल Hyundai अपनी बेस्ट सेलिंग कार क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च कर सकती है. बता दें कि ये कार मार्च 2020 में पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी और अब कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस बार कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव कर सकती है. हालांकि कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा. 

New Maruti Swift

मारुति अपनी दमदार और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट का भी नया वर्जन लेकर आ रही है. अगले साल तक कंपनी इस कार को लॉन्च कर देगी. एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ-साथ कंपनी इस कार के इंजन में भी बदलाव कर सकती है. ये कार AMT और मैनुअल दोनों ही गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. 

Mahindra Thar 5 Door

लंबे इंतजार और टेस्टिंग में दिखने के बाद अब ये क्लियर है अगले साल महिंद्रा अपनी दमदार एसयूवी Thar का 5-Door वर्जन लॉन्च करने वाली है. हालांकि ये मौजूदा थार से काफी अलग होने वाली है. ये नई वाली Thar, पुरानी वाली से ज्यादा लग्जिरियस और फीचर्स से लैस होगी.