Upcoming Car in April 2023: अप्रैल का महीना भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी खास होने वाला है. एक तो नए फाइनेंशियल ईयर से BS-6 का दूसरा चरण यानी कि नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं. इसके अलावा 4 ऐसी ऑटो कंपनियां हैं, जो अपने नए प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में उतारने वाली हैं. इसमें MG की कोमेट, मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स, लेम्बॉर्गिनी उरुस एस और मर्सिडीज बेंज की एएमजी जीटी 63 एस ई शामिल हैं. अगर आप नए फाइनेंशियर ईयर में नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले एक बार इस लिस्ट पर नजर मार लें. आइए जानते हैं कि अप्रैल के महीने में कौन-कौन सी कार लॉन्च हो सकती हैं और इनके संभावित फीचर्स क्या हैं?

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इसी साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान अपनी इस एसयूवी पर से पर्दा उठाया था. अभी तक 13000 से ज्यादा लोगों ने इस गाड़ी को खरीदने के लिए बुकिंग कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि अगले महीने यानी कि अप्रैल में कंपनी ने इस गाड़ी को लॉन्च कर सकती है. ये गाड़ी 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन के आ रही है. दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 20-25 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत हो सकती है. गाड़ी में ग्राहकों को 360 कैमरा व्यू मिलेगा. गाड़ी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा और स्मार्चवॉच कनेक्टिविटी भी रहेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे दिखती है Skoda की नई Kushaq, फीचर्स में क्या-क्या मिला? जानिए ऑन रोड प्राइस से लेकर सेफ्टी रेटिंग तक सबकुछ

लेम्बोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S)  

अगले महीने लैम्बोर्गिनी भी अपनी एक नई गाड़ी को लॉन्च करने वाली है. गाड़ी का नाम है उरुस एस. बता दें कि ग्लोबल मार्केट में इस गाड़ी को कंपनी ने सितंबर 2022 में पेश किया था. ग्लोबल वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने 3996CC के 8 सिलेंडर ट्विन टर्बो चार्ज्ड इंजन को दिया है. ये गाड़ी 305 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ आती है. ये मात्र 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को पकड़ लेती है. बता दें कि लैम्बोर्गिनी की कीमत 4.22 करोड़ रुपए है लेकिन उरुस एस की कीमत 40-50 लाख रुपए कम हो सकती है. 

MG Comet इलेक्ट्रिक व्हीकल

कंपनी ने हाल ही में एमजी कोमेट इलेक्ट्रिक कार को रिवील किया था. कंपनी इसे अप्रैल के लास्ट वीक तक लॉन्च कर सकती है. भारत में इस कार की कीमत 9 लाख रुपए से शुरू हो सकती है. एमजी कोमेट इलेक्ट्रिक व्हीकल 20kWh बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये गाड़ी 40 bhp पीक पॉवर वाले सिंगल इलेक्ट्रिक इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है.