TVS X Vs OLA S1 Pro: मौजूदा समय में देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई सारे ऑप्शन्स हैं. कई कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बना रही हैं और मार्केट में बेच रही हैं. इसमें OLA Electric, Ather, TVS समेत कई कंपनियां शामिल हैं. हाल ही में दिग्गज टू व्हीलर कंपनी TVS ने अपना एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X ग्लोबली अनवील किया था. इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से काफी ज्यादा है. TVS X का सीधा मुकाबला OLA S1 Pro (Gen 2) के साथ हो सकता है. हालांकि TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत OLA S1 Pro (Gen 2) से करीब 1 लाख रुपए ज्यादा है, लेकिन फीचर्स के मामले में कौन-सा स्कूटर किसको मात दे रहा है, यहां इसकी जानकारी ले सकते हैं. 

TVS X Vs OLA S1 Pro: कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले बात करते हैं कीमत की तो TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 2.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. वहीं OLA S1 Pro (Gen 2) की कीमत 1.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. दोनों ही स्कूटर में तकरीबन 1 लाख रुपए का अंतर है. अभी तक भारतीय ऑटो बाजार में ओला का स्कूटर सबसे महंगा था लेकिन TVS X की कीमत ने OLA S1 Pro को भी पीछे छोड़ दिया है. 

TVS X Vs OLA S1 Pro: टॉप रेंज 

इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की टॉप स्पीड और रेंज ही सबसे अहम जानकारी होती है. ICE रेंज वाले स्कूटर माइलेज बताते हैं लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेंज और टॉप स्पीड देखी जाती है. TVS X की टॉप रेंज की बात करें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर की रेंज देता है लेकिन OLA Electric की सर्टिफाइड रेंज 195 किलोमीटर है. 

TVS X Vs OLA S1 Pro: स्पीड

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है और ओला इलेक्ट्रिक के S1 Pro की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर दी गई है. हालांकि दोनों ही स्कूटर 11 किलोवॉट का पीक जनरेट करते हैं. 

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.6 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है. वहीं OLA S1 Pro (Gen 2) भी 2.6 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. 

TVS X Vs OLA S1 Pro: फीचर्स

फीचर्स पर नजर डालें तो TVS X में 10.2 इंच की X-Tilt TFT पैनारॉमिक डिस्प्ले मिलती है. इस डिस्प्ले पर आप यूट्यूब, फेसबुक एक्सेस कर सकते हो और साथ ही गेमिंग भी कर सकते हो. इसके अलावा स्कूटर में नेविगेशन का भी ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा स्कूटर में स्मार्ट हिल होल्ड टेक्नोलॉजी के साथ व्हीकल कंट्रोल मिलता है. वहीं OLA S1 Pro की बात करें तो 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. आइकोनिक हैडलैम्प मिलता है. कंपनी ने इस स्कूटर को टेक्नोलॉजी से काफी लैस रखा है. इसमें प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, क्रूज़ कंट्रोल, पार्टी मोड मिलता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें