TVS Motor launched tech-loaded TVS NTORQ 125: टीवीएस मोटर कंपनी (Tvs Motors ) ने अपना नया स्कूटर TVS NTORQ 125 Race XP लॉन्च कर दिया है. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 83,275 रुपये रखी गई है. कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है. टीवीएस मोटर कंपनी लगातार भारतीय बजार में लोगों के लिए एक से बढ़कर एक स्कूटर ला रही है.  TVS NTORQ 125 Race XP ने उसी क्रम को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. यह स्कूटर अपने शानदार फीचर्स के साथ कई मामलों में बेहतर दिखाई पड़ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने मंगलवार को इसको लॉन्च करने के साथ ही कई अहम जानकारियां भी शेयर की. स्कूटर की वॉयस असिस्ट फीचर (Voice Assist feature) इसे पिछले टीवीएस के स्कूटरों से अलग बनाने का काम करती है. कंपनी ने इस टेक्‍नोलॉजी को अपने  TVS NTORQ 125 Race XP स्‍कूटर के साथ पेश किया है. बेहद ही कम कीमत में यह स्कूटर लोगों के लिए बेहद आरामदायक और सुविधाजनक साबित हो सकता है. 

 

लॉन्चिंग को लेकर टीवीएस मोटर के उपाध्यक्ष ने कही यह बात

टीवीएस मोटर के उपाध्यक्ष (विपणन) अनिरुद्ध हलदर ने बताया कि टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 ने भारत में एक नई शुरुआत की है. हम TVS NTORQ 125 Race XP को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं. इस मौके पर अनिरुद्ध हलदर ने अपने इंजिनियर और काम करने वाले कर्मचारियों की भी जमकर ताऱी की. उन्होंने इस लॉन्चिंग पर उन सभी को शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही हलदर ने उम्मीद जताई कि भारत के लोगों से TVS NTORQ 125 Race XP को भरपूर प्यार मिलेगा.

जानिए TVS NTORQ 125 Race XP की खासियत

TVS NTORQ 125, TVS SMARTXONNECT से लैस है, जिसे एक विशेष TVS कनेक्ट मोबाइल एप के साथ जोड़ा गया है, जो Android और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसके वॉयस असिस्ट फीचर के साथ ग्राहक वॉयस कमांड के माध्यम से स्कूटर के साथ जुड़ सकते हैं. एप 15 से अधिक अलग-अलग वॉयस कमांड स्वीकार करेगा, जिसमें नेविगेशन लॉन्च करने से लेकर मोड बदलने तक शामिल रहेंगे. इस टेक्नोलॉजी की बदौलत राइडर्स अब सड़क पर रहते हुए वॉयस इंटरेक्शन के जरिए कई सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं. यह स्कूटर अभी मार्केट में तीन रंगों के साथ उतारा गया है.