अर्थव्यस्था के तमाम सेक्टर की तरह कृषि व्यवस्था भी अपने ढर्रे पर लौटने लगी है. खेती-किसानी के काम बढ़ने से किसानों की आमदनी (Farmers Income) बढ़ रही है. इसका असर टैक्टर्स की बिक्री (Tractors Sale) पर साफ-साफ देखने को मिल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि मशीनरी बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स की ट्रैक्टर (Escorts Tractor) बिक्री सितंबर में 9.2 प्रतिशत बढ़कर 11,851 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल इसी महीने कंपनी ने ट्रैक्टर बिक्री की थी. बीते साल सितंबर में 10,855 ट्रैक्टर की बिक्री हुई थी.

बीएसई को भेजी सूचना में एस्कॉर्ट्स ने कहा कि घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की बिक्री 8.9 फीसदी बढ़कर 11,453 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 10,521 इकाई रही थी.

कंपनी ने कहा कि मॉनसून अच्छा रहने, रबी फसल के रिकॉर्ड उत्पादन और खरीफ की जल्दी बुआई के अलावा किसानों की इनकम में इजाफा होने की वजह से किसानों की सोच सकारात्मक है.

सितंबर में कंपनी का निर्यात 19.2 फीसदी बढ़कर 398 इकाई पर पहुंच गया, जो पिछले साल समान महीने में 334 इकाई रहा था.

महिंद्रा ट्रैक्टर

महिंद्रा और महिंद्रा की ट्रैक्टर (Mahindra Tractor) इकाई की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी है. सितंबर में उसकी ट्रैक्टर कुल बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 43,386 इकाई रही. इसमें कंपनी की घरेलू बिक्री 42,361 ट्रैक्टर रही जबकि कंपनी का निर्यात 1,025 इकाई रहा. कंपनी का कहना है कि मॉनसून अच्छा रहने के चलते खुदरा मांग बनी रही. खरीफ के बुआई क्षेत्र में बढ़त और अहम फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर कर सरकार की सहायता का भी लाभ मिला.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सोनालिका ट्रैक्टर की बिक्री 17704 इकाई

सोनालिका ट्रैक्टर्स  (Sonalika tractor) की बिक्री सितम्बर महीने में सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 17,704 इकाई रही. घरेलू बाजार में ट्रैक्टर्स की बिक्री 51.4 फीसदी बढ़कर सितम्बर 2020 में 16,000 इकाई रही, जो गत वर्ष की समान अवधि के दौरान 10,571 ट्रैक्टर थे.कंपनी का निर्यात 9.8 फीसदी बढ़कर 1,704 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 1,552 इकाई रहा था.