Toyota Latest Update: जापान की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Toyota Motor Corporation भारत में अपने बिजनेस को और बढ़ाने जा रही है. मौजूदा समय में कंपनी के 2 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स पूरी तरह से भारत में संचालित हैं और अब कंपनी एक और प्लांट खोलने की तैयारी कर रही है. कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट Yoichi Miyazaki ने कहा कि हमने इस बारे में चर्चा करनी शुरू कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कंपनी भारत में कैपिसिटी बढ़ाने के लिए फ्रेश इन्वेस्टमेंट करने को तैयार है. कोरोना के बाद भारत में भारी सेगमेंट वाली कार की मांग तेजी से बढ़ी है. कोरोना के बाद दूसरे देशों के मुकाबले भारत में रिकवरी काफी मजबूत रही. ऐसे में हमें लगता है कि भारत में मांग और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. 

तीसरा प्लांट खोलने की तैयारी!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मौजूदा समय में भारत में Toyota Kirloskar Motor के 2 प्लांट्स संचालन में हैं. ये दोनों प्लांट कुल मिलाकर 3.42 लाख प्रति साल यूनिट्स के हिसाब से प्रोडक्शन करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत में टोयोटा के कुछ प्रोडक्ट्स पर भारी वेटिंग पीरियड है, जिसको देखते हुए कंपनी भारत में तीसरा प्लांट खोलने की तैयारी में है. 

उन्होंने आगे कहा कि ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के लिए ये अच्छा संकेत है कि भारत में कार मार्केट बड़ी गाड़ियों को स्वीकार करने में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय बाजार में भारी सेगमेंट की मजबूती को देखते हुए, ऐसालगता है कि अब टोयोटा का समय आ गया है. 

Toyota की सेल्स में जबरदस्त उछाल

अप्रैल-सितंबर महीने की सेल्स की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने 1,23,939 यूनिट्स को बेचा, जो कि पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा है. बता दें कि बीते साल समान अवधि में कंपनी ने 91,843 यूनिट्स को बेचा था. बता दें कि कर्नाटक में कंपनी की 2 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. ये दोनों प्लांट अलग-अलग प्रोडक्ट्स को मैन्यूफैक्चर्र करते हैं. 

किस प्लांट में बनती है कौन-सी गाड़ी

इनमें से एक दिसंबर 1999 में शुरू हुआ था, जो Innova Hycross, Innova Crysta, Fortuner और Legender जैसी गाड़ियों को बनाता है. इस प्लांट की प्रोडक्शन कैपिसिटी 1.32 लाख यूनिट्स की है. इसके अलावा दूसरे प्लांट में 2.10 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन होता है और इस प्लांट में Camry Hybrid, Urban Cruiser Hyryder और Hilux जैसी गाड़ियों का प्रोडक्शन होता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें