Toyota किर्लोस्कर मोटर (TKM) भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी (compact SUV) बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. कंपनी के मुताबिक वह इस त्योहारी सीजन यानि दिवाली के आसपास अर्बन क्रूजर (Urban cruiser) के साथ इस बाजार में उतरेगी. 4 मीटर से कम का यह मॉडल मारुति (Maruti) सुजुकी इंडिया की विटारा ब्रेजा (Vitara brezza) पर आधारित है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि Toyota और Suzuki भारतीय बाजार में एकसाथ काम कर रही हैं. मार्च 2018 में दोनों कंपनियों ने भारतीय बाजार में एक दूसरे को हाइब्रिड (Hybrid) और अन्य वाहनों की सप्‍लाई के लिए बुनियादी समझौता किया था. इस समझौते के तहत Toyota ने Maruti से बलेनो लेकर उसके डिजाइन में कुछ बदलाव कर उसे अपनी ग्लांजा के रूप में बेचा है.

इसके साथ ही Toyota Kirloskar Motor भारत में कारोबार के विस्‍तार (Expansion) को लेकर बुलिश है. कंपनी ने कुछ साल में भारतीय ऑटो मार्केट में 2 हजार करोड़ रुपए के इन्‍वेस्‍टमेंट का लक्ष्‍य रखा है.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के मैनेजिंग डाइरेक्टर मासाकाजु योशिमुरा के मुताबिक वह भारत में कारोबार करने और भारत में अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए टोयोटा समूह आने वाले वर्षों में तकनीक और इलेक्ट्रिफिकेशन पर 2000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसका इस्तेमाल घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट्स के लिए होगा.

योशिमुरा के मुताबिक कंपनी को भारत की आर्थिक संभावनाओं पर पूरा भरोसा है और वह इसके लिए अपना योगदान देगी. कंपनी बीते दो दशक से भारत में कारोबार कर रही है और इस दौरान उसने 'ग्रो इंडिया-ग्रो विद इंडिया' की भावना के अनुरूप काम किया है.

Zee Business Live TV