टोयोटा ने अपनी प्रीमियम हैबचैक Glanza लॉन्च की है. टोयटा और सुजुकी की पार्टनरशिप के बाद ग्लैंजा पहला मॉडल है. इसको मारुति सुजुकी बलेनो का बदला हुआ रूप भी कह सकते हैं. क्योंकि यह दो वेरिएंट- जी और वी में उपलब्ध है, जो बलेनो जीटा और अल्फा ट्रिम पर आधारित है. खास बात ये है कि ग्लैंजा को बीएस 6 कॉम्पिलैंट पेट्रोल इंजन के विकल्प पर पेश किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दमदार इंजन

टोयोटा Glanza पेट्रोल वर्जन के दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च की गई है. एक 1.2-लीटर K12N माइल्ड-हाइब्रिड इंजन 89 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन सिर्फ जी वेरियंट के मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. 

दूसरे वेरियंट में 1.2 लीटर का के12सी डुअल जेट इंजन दिया गया है, जो मिल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है. ये इंजन 90 हॉर्सपावर की ताकत और 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. 

शानदार माइलेज

टोयोटा ग्लैंजा में 5 स्पीड यूनिट वाला मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. ग्लैंजा के12बी पेट्रोल- मैन्युअल वेरिएंट का माइलेज 21,01 किलोमीटर प्रति लीटर है, के12सी स्मार्ट हाइब्रिड का माइलेज 23,8 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ माइलेज 19.56 किलोमीटर प्रति लीटर है.

आकर्षक फीचर

ग्लैंजा के फीचर बहुत ही आकर्षक हैं. ग्लैंजा में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम, 2 ट्विटर्स के साथ 4 स्पीकर्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, एलॉय व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप सिस्टम आदि फीचर दिए हुए हैं.

 

क्या है कीमत

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.22 लाख रुपये है. V वेरियंट के मैन्युअल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.58 लाख रुपये है. V वेरियंट के ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत 8.90 लाख रुपये है. जी सीवीटी की कीमत 8.30 लाख और वी एमटी की कीमत 7.58 लाख रुपये रखी गई है.