Toyota Fortuner Leader Edition Launch in India: टोयोटा किर्लोस्कर ने फॉर्च्युनर के दीवानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने Fortuner का नया एडिशन लॉन्च किया है. बता दें कि कंपनी ने भारत में 2009 को पहली बार Fortuner को लॉन्च किया था और तब से लेकर अबतक इस कार की 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. कार की इस सफल बिक्री के बाद कंपनी ने इस कार का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने Fortuner का LEADER EDITION लॉन्च कर दिया है. इस कार में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जोड़े हैं. साथ में कार के एक्सटीरियर को डुअल टोन कलर के साथ पेश किया है. इसके अलावा कार में और क्या मिल रहा है, यहां जानिए. 

मिड एसयूवी Fortuner का नया एडिशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने मिड साइज़ एसयूवी फॉर्च्यूनर का नया एडिशन लॉन्च किया है. अब Fortuner आपको Leader Edition के नए वेरिएंट के साथ मिलेगी. कंपनी ने फॉर्च्युनर के नए एडिशन के डिजाइन में बदलाव किया है और कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा है. 

Fortuner Leader Edition में क्या बदला

कंपनी ने कार के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किया है. कार के फ्रंट और रियर में बंपर स्पॉइलर दिए गए हैं. इसके अलावा सबसे अहम बदलाव डुअल टोन एक्सटीरियर का है. अब Fortuner Leader Edition डुअल टोन एक्सटीरियर और नए रंग के साथ मिलेगी. 

इसके अलावा कंपनी ने इंटीरियर में काफी बदलाव किया है. इंटीरियर में डुअल टोन सीट्स का ऑप्शन मिल रहा है. ड्राइवर की सीट को ज्यादा हाइट दी गई है. इसके अलावा नए एडिशन में वायरलैस चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को जोड़ा है. इसके अलावा Fortuner के नए एडिशन में ब्लैक एलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो कार के लुक को और ज्यादा बोल्ड बनाते हैं. 

पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं

इस कार में 2.8 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की बात करें तो ये कार 500 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 204 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. लेकिन मैनुअल ट्रांसमिशन में ये कार 420 Nm टॉर्क और 204 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. ये नया एडिशन 4*2 वेरिएंट के साथ आता है.