Toyota Kirloskar to hike prices: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) अपनी दो गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि एसयूवी अर्बन क्रूजर और हैचबैक ग्लांजा की कीमतों में एक मई 2022 से वृद्धि की जाएगी. कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि, गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग की लागत में वृद्धि होने के कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इभी इतनी हैं कीमतें

अभी अर्बन क्रूजर की कीमत 8.88-11.58 लाख रुपये के बीच और ग्लांजा की 6.39-9.96 लाख रुपये के बीच है. टीकेएम के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘निर्माण लागत बढ़ने के कारण मूल्य वृद्धि करनी पड़ी है. हालांकि हमारे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कुल मूल्यवृद्धि कम ही रखी गई है.’’ स्टील, एल्युमिनियम और दूसरी महंगी धातुओं समेत कच्ची सामग्री की ऊंची कीमतों का असर वाहन मैन्युफैक्चरर पर पड़ा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसी क्रम में दिग्गज कार मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी ने भी इस महीने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई थीं. इससे पहले टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतें औसतन 1.1 फीसदी बढ़ाई थीं.