Toyota Kirloskar Innova Crysta Launched: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने फेस्टिव सीजन के बीच मंगलवार को मार्केट में अपने इनोवा क्रिस्टा का एक नया वर्जन लॉन्च किया. Toyota ने बताया कि उसने Innova Crysta का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. 

क्या है कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनोवा क्रिस्टा के लिमिटेड एडिशन (Innova Crysta Limited Edition) की एक्स शोरूम कीमत 17.18 लाख से शुरू होती है, जो कि 20.35 लाख रुपये तक जाती है. Toyota Kirloskar ने बताया कि इसके पेट्रोल ट्रिम की कीमत 17.18 लाख रुपये से 18.59 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.25 लाख रुपये तक जाती है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

देखिए शानदार फीचर्स

Toyota के लिमिटेड एडिशन Innova Crysta में कस्टमर्स को मल्टी टेरेन मॉनिटर, हेड अप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डोर एज लाइटिंग और एयर आयनाइजर जैसी विभिन्न फीचर्स मिलते हैं. 

मार्केट लीडर है इनोवा

टोयोटा किर्लोस्कर में सेल्स एंड स्ट्रैटजिक मार्केटिंग एसोसिएट जनरल मैनेजर वी वाइसलाइन सिगामणि (Wiseline Sigamani) ने एक बयान में कहा, "Innova अपने लॉन्च के बाद से ही निर्विवाद रूप से अपने MPV सेगमेंट में लीडर रही है, जिससे यह हमारे फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स में से एक बन गया है. यह हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने प्रोडक्ट्स को लगातार मार्केट के विकसित होते रूझानों, मोबेलिटी की जरूरतों और कस्टमर्स की प्राथमिकताओं के अनुरूप अपग्रेड करें."

कंपनी अभी तक देश में 9 लाख से ज्यादा इनोवा के यूनिट्स बेच चुकी है.