Toyota किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने प्रीमियम हैचबैक ग्लांजा (Glanza) की 6,500 कारें वापस मंगाई हैं. कंपनी की ग्लांजा मूल रूप से बलेनो (Baleno) का ही रूप है. बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार मैन्‍युफैक्‍चरर्र कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को खराब Fuel पंप की जांच और उसे बदलने के लिए 1,34,885 WagonR और Baleno मॉडल की कारें वापस मंगाई हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Toyota के मुताबिक जिन लोगों के पास 2 अप्रैल 2019 और 6 अक्टूबर 2019 के बीच की मैन्‍युफैक्‍चर्ड Glanza है, कंपनी उन सभी कारों को वापस मंगा रही है. कंपनी अपने डीलरों के जरिये ग्राहकों से संपर्क करेगी. 

Toyota और Suzuki ने मार्च 2018 में भारतीय बाजार में एक दूसरे को हाइब्रिड (Hybrid) और अन्य वाहनों की सप्‍लाई के लिए बुनियादी समझौता किया था. इस समझौते के तहत Toyota ने Maruti से बलेनो लेकर उसके डिजाइन में कुछ बदलाव कर उसे अपनी ग्लांजा के रूप में बेचा.

Zee Business Live TV

इससे पहले मारुति ने कहा था कि वह स्वैच्छिक तौर पर 15 नवंबर 2018 से लेकर 15 अक्टूबर 2019 के बीच बनी Wagon R 1 litre और 8 जनवरी 2019 से लेकर 4 नवंबर 2019 के बीच बनी Baleno (Petrol) कारों को वापस मंगा रही है. इसमें कंपनी के दोनों तरह के 1,34,885 वाहन वापस आ सकते हैं. 

कंपनी की इस पहल से Wagon R की 56,663 इकाइयों और बलेनो की 78,222 इकाइयों में ईंधन पंप (Fuel pump) खराब होने का मामला हो सकता है. इसमें खराब हिस्से को फ्री में बदला जायेगा. आने वाले दिनों में इस वापसी अभियान के तहत संबंधित वाहन के मालिक को कंपनी का डीलर संपर्क करेगा.