कार मार्केट में आने वाले दिनों में आपको एक और इलेक्ट्रिक कार Toyota HyRyder देखने को मिल सकती है. दरअसल, सुजुकी और टोयोटा मिलकर मारुति वैगनआर जैसी दिखने वाली इस कार की टेस्टिंग कर रही है. इसे सड़क पर चलती हुई देखी गई है. rushlane की खबर के मुताबिक, कंपनी ने इस कार का नाम HyRyder रखने के लिए पेटेंट एप्लीकेशन दे रखा है. खबर के मुताबिक यह कार छह रंगों में पेश किया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल होगा

खबर के मुताबिक, अगर Toyota HyRyder कार का प्रोडक्शन शुरू हो जाता है तो भारत में कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल होगा. कंपनी की तरफ से ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई करने का मतलब माना जा रहा है कि टोयोटा ब्रांड में वैगनआर ईवी (WagonR EV)  पर काम चल रहा है. रशलेन की खबर में कहा गया है कि सामने की डिजाइन को देखने से यह साफ पता चलता है कि यह कार सचमुच वैगनआर है. 

कार में है खास अपील 

कार में दो हिस्सों वाले हेडलैम्प डिजाइन, नैरो ग्रिल, सर्कुलर फॉग लाइट से इस इलेक्ट्रिक कार अपील बेहद खास है. हालांकि पीछे यानी रीयर और फेसिया यानी सामने की डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. कैद हुई इस कार की तस्वीर के मुताबिक, इस कार का डैशबोर्ड डिजाइन अभी के पेट्रोल पावर्ड Maruti WagonR जैसी दिखती है.

कार का स्पेसिफिकेशन कैसा हो सकता है

खबर के मुताबिक, इस कार में AC मोटर होगा, जो 35-50 kW की क्षमता से पावर देता है. कहा जा रहा है कि इसमें लोकल प्रोडक्शन वाली लीथियम आयन बैटरी लगी होगी जो फुल चार्ज में 200 किलोमीटर का सफर तय करेगा. अगर सुजुकी और टोयोटा दोनों ही इस कार की बिक्री करते हैं तो हो सकता है दोनों कारों की बैटरी में मामूली अंतर भी देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि Maruti Wagon-R EV/Toyota HyRyder का प्रोडक्शन सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के गुजरात स्थित प्लांट में हो सकता है. हालांकि अभी इस कार को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप