Tork Kratos electric bike: भारतीय ईवी मार्केट में इस महीने एक और इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike) लॉन्च होने जा रही है. यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी टॉर्क मोटर्स इस महीने के आखिर तक भारत में बनी (made in india bike) ई-बाइक टी6एक्स (TORK T6X)की पेशकश के लिए तैयार है. अब इसी बाइक का नाम बदलकर ‘क्रेटॉस’ कर दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइक की डिलिवरी 

खबर के मुताबिक, कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, इस महीने के आखिर तक पेश की जाने वाली क्रेटॉस (Tork Kratos e-bike) भारत का पहला वर्टिकल इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रिक वाहन होगी. टॉर्क मोटर्स (Tork motors) ने कहा कि इस पेशकश के कुछ महीनों के भीतर बाइक की डिलिवरी शुरू होने की उम्मीद है.

पूरी तरह से एक नई मोटरसाइकिल

टॉर्क मोटर्स के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कपिल शेल्के ने कहा, ‘‘वर्षों के व्यापक शोध और विकास के बाद, हम भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल - क्रेटॉस की पेशकश के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सिर्फ इसका नाम टी6एक्स से बदलकर क्रेटॉस नहीं किया गया है, बल्कि यह टी6एक्स की तुलना में पूरी तरह से एक नई मोटरसाइकिल है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस साल आएंगे कई इलेक्ट्रिक वाहन

भारत में इस साल टॉर्क मोटर्स के अलावा कोमाकी, ओकिनवावा सहित कई कंपनियां अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में उतारने वाली हैं. इनमें ई-स्कूटर और ई-बाइक दोनों शामिल होंगे. बीते साल भी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में आईं. जिसमें प्रीमियम सेडान इलेक्टिक कार भी शामिल रहीं. भारत में इलेक्ट्रिक वाहन के मार्केट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है.