Top speed electric scooters in india 2021: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) खरीदने वाले हैं और आप इसमें फास्ट स्पीड वाले स्कूटर की तलाश में हैं तो आपको मार्केट में थोड़ा होमवर्क करने के बाद खरीदारी करनी चाहिए. इलेक्ट्रिक स्कूटर भी कई हैं और उनकी अलग-अलग क्षमता है. कई की स्पीड काफी लिमिटेड होती हैं, जबकि कई स्कूटर काफी दमदार और ज्यादा स्पीड के साथ आते हैं. यहां हम ऐसे ही कुछ स्कूटर पर चर्चा कर लेते हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला एस 1

ओला इलेक्ट्रिक का स्कूटर ओला एस 1 (ola s1) की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह 3.0 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 99,999 रुपये है. आप चाहें तो इसकी बुकिंग 499 रुपये देकर कर सकते हैं. यह स्कूटर 10 रंगों में उपलब्ध होगा. एक बार फुल चार्ज होने पर 181 किलोमीटर का सफर पूरा करता है. 

एथर 450एक्स

एथर इनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स (ather 450x) भी स्पीड के मामले में बेहतर स्कूटर है. इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 3.3 सेकेंड में पकड़ लेता है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 1,44,500 रुपये है. यह फुल चार्ज में 116 किलोमीटर का सफर पूरा करता है. 

सिम्पल वन

सिम्पल इनर्जी कंपनी का मेड इन इंडिया (Made in India) स्कूटर है सिम्पल वन (Simple One). इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है. खास बात है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 236 किलोमीटर का सफर तय करता है. यह महज 2.95 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टीवीएस आईक्यूब

टीवीएस मोटर का इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब (tvs iqube) भी एक बेहतर ऑप्शन है. इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी दिल्ली में ऑनरोड कीमत 1,00,777 रुपये है. यह फुल चार्ज में 75 किलोमीटर का सफर पूरा करता है. इस स्कूटर को आप 2251 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.