सर्दियां तेज हो गई हैं. अगर आपके पास गाड़ी है तो आपको इस मौसम में अपनी कार का खास ख्याल रखना चाहिए. इस मौसम में कार अगर दुरुस्त रहेगी तो आप परेशान होने से बच जाएंगे. कार की स्थिति सही रहेगी तो आपका सफर भी बेहतरीन होगा. अगर सर्दी के इस मौसम में आप फंस भी जातें हैं तो आप कम परेशान होंगे. इसलिए यहां हम उन बातों पर चर्चा करते हैं जिनसे आपको सुविधा होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन बातों का रखें खास ख्याल

  • सर्दियों में कार के टायर काफी मायने रखते हैं. सर्दियों के मुताबिक क्वालिटी वाले टायर लगे रहने से आप ज्यादा सुरक्षित होंगे. अगर आप सर्दियों में बर्फिले इलाके में गाड़ी से जाते हैं तो आपका इन टायर के रहने से
  • ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी अलग होगा. आप इन सड़कों पर ज्यादा सुरक्षित रहेंगे. इसलिए सर्दियों में अपने टायर को जरूर चेक करें
  • सर्दियों में अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी का इंजन बेहतर काम करे तो आपको कार का तेल बदल देना चाहिए. ध्यान रखें कि तेल की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिेए. फ्रेश तेल से कार का इंजन अच्छे तरीके से काम करता है.
  • सुरक्षा के लिहाज से सर्दियों में यह सुवनिश्चित कर लें कि आपकी कार का विंडशील्ड वाइपर ठीक से काम कर रहा हो. इस मौसम में कई बार कोहरा-कुहासा और कहीं हल्की बर्फबारी का सामना हो सकता है. ऐसे में विंडशील्ड वाइपर आपको ड्राइविंग में काफी मदद करते हैं.
  • सर्दियों में जाहिर है ठंड काफी लगेगी तो आप अपनी कार के हीटर की पड़ताल जरूर करें. सफर में यह हीटर आपको ठंड से बचाव करता है. अगर हीटर ठीक से काम नहीं कर रहा है तो इसे तुरंत ठीक कराएं.
  • कार का रेडिएटर भी काफी मायने रखता है. अधिक ठंड का इस पर असर हो सकता है. इसलिए सही लेवल पर फिल कराएं. इसके लीक होने से ट्रांसमिशन की समस्या आ सकती है. इसलिए सर्दियों में रेडिएटर को जरूर चेक कराएं.
  • अगर आप रोजाना कार नहीं चलाते हैं तो सर्दियों में कार को बीच-बीच में स्टार्ट कर लिया करें. आस-पास थोड़ा ड्राइव भी कर लें, इससे सर्दियों में इंजन मेंटेन रहता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

  • गाड़ी में हमेशा इमरजेंसी किट रखें. आपको यह नहीं पता होता है कि सड़क पर परेशानी कब आएगी. रात या दिन या कहीं सुनसान इलाके में भी आप सर्दियों में फंस सकते हैं. इसलिए गाड़ी में इमरजेंसी किट में कंबल, फ्लैशलाइट, खाने-पीने का सामान, पानी, जंपर केबल, फावड़ा, रेत और नमक आदि.
  • कार की बैटरी हमेशा चार्ज रहनी चाहिए. साथ ही यह सुनिश्चित कर लें कि बैटरी अच्छी स्थिति में है. सर्दियों में सफर के दौरान आप कहीं भी फंस सकते हैं, ऐसे में अगर बैटरी चार्ज नहीं रहेगी तो आपको परेशानी हो सकती है.