Tesla Launch Cyberquad for Kids: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने बच्चों के लिए एक चार पहिया ATV (ऑल-टेरेन व्हीकल) व्हीकल लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1900 डॉलर (करीब 1.42 लाख रुपये) है. Tesla ने बच्चों के लिए बनाए इस इलेक्ट्रिकल व्हीकल को Cyberquad का नाम दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tesla ने बताया कि बच्चों के लिए बनाए गए इलेक्ट्रिक व्हीकल Cyberquad केलिए वर्तमान में अमेरिका में टेस्ला के वेबसाइट पर ऑर्डर दिया जा सकता है. अगले दो से चार हफ्ते में इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी.

Cybertruck जैसा है डिजाइन

टेस्ला ने अपनी वेबसाइट पर  Cyberquad के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "हमारे प्रतिष्ठित Cybertruck के डिजाइन से प्रेरित इस फोर व्हीलर ATV में एक स्टील फ्रेम, कुशन वाली सीट और रियर डिस्क ब्रेकिंग और LED लाइट बार को भी लगाया गया है."

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

10 मील प्रति घंटे की होगी टॉप स्पीड

कंपनी ने बताया कि लिथियम-आयन बैटरी से चलने वाली Cyberquad 15 मील तक की रेंज देती है, जिसे 10 मील प्रति घंटे (करीब 16 किमी प्रति घंटे) की टॉप स्पीड के लिए बनाया गया है. कंपनी ने कहा कि इस Cyberquad को 8 साल से अधिक उम्र का कोई भी बच्चा चला सकता है.

Tesla ने अपने फ्यूचर व्हीकल Cybertruck को कॉमप्लिमेंट करने के लिए 2 साल पहले इस Cyberquad की घोषणा की थी. इसमें स्पीड के लिए तीन सेंटिंग्स हैं- 5 मील प्रति घंटे, 10 मील प्रति घंटे और रिवर्स में 5 मील प्रति घंटे.

5 घंटे में होगा फुल चार्ज

Tesla ने बताया कि बच्चों के लिए बने इस ATV को फुल चार्ड करने में 5 घंटे तक का समय लग सकता है और बैटरी की रेंज यूजर का भार, इलाके और स्पीड सेटिंग पर निर्भर करता है.

जब 2019 में Tesla ने अपने Cybertruck प्रोटोटाइप को जारी किया था, तो उसमें एक बटरफ्लाई स्टीयरिंग व्हील, या 'Yoke' व्हील था. टेस्ला अगले साल के अंत तक Cybertruck को मार्केट में ला सकता है, लेकिन मस्क ने कहा है कि वह 2022 की शुरुआत में अपने प्रोडक्ट्स के लिए एक रोडमैप देंगे.