अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके पास इसे कम दाम पर खरीदने का अभी अच्छा मौका है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी टेको इलेक्ट्रा (Techo Electra) ने अपने स्कूटर्स के दाम घटा दिए हैं और नई कीमत तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दी है. आपको बता दें पुणे बेस्ड स्कूटर बनाने वाली कंपनी टेको इलेक्ट्रा तीन मॉडल- Neo, Raptor और Emerge की बिक्री करती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतनी है नई कीमत

कंपनी ने इन स्कूटर्स को हाल में लॉन्च करते समय कीमत क्रमश: 43,967, 60,771 और 72,247 रुपये लिस्ट की थी. rushlane की खबर के मुताबिक, फेस्टिवल के सीजन में अब आप इन स्कूटर्स को क्रमश: 41,557 और 57,423 और 68,106 रुपये में ही अपने घर ले जा सकते हैं. कुल मिलाकर नियो 2410 रुपये, रैप्टर 3348 रुपये और इमर्ज स्कूटर 4141 रुपये सस्ता हो गया है.

Techo Electra Neo स्कूटर

इन बैटरी पर चलता है स्कूटर

सरकार की तरफ से हाल में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लगने वाले 12 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है. इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री को काफी प्रोत्साहन मिलेगा. टेको इलेक्ट्रा का स्कूटर Neo एक एंट्री लेवल स्कूटर है जबकि Raptor मिड रेंड का स्कूटर है. इमर्ज स्टैंडर्ड लेवल का स्कूटर है जो लिथियम आयन बैटरी पर चलता है. नियो और रैप्टर लीड एसिड बैटरी पर काम करता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

स्कूटर का माइलेज

नियो स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है, जबकि रैप्टर फुल चार्ज में 80-90 किलोमीटर जा सकता है. इमर्ज फुल चार्ज पर 70-80 किलोमीटर की दूरी तय करता है. कंपनी इन स्कूटर्स पर मोटर एंड कंट्रोलर, चार्जर और दूसरी खराबी पर छह महीने से लेकर एक साल तक की वारंटी भी देती है.