टाटा मोटर्स (Tata Motors) इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बड़ा कदम बढ़ाने जा रही है. टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (Tata Motors Chairman N Chandrasekaran) का कहना है कि घरेलू बाजार में 2025 तक कंपनी 10 नए बैटरी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स (BEVs) उतार देगी. कंपनी अपने बिजनेस मॉडल को सस्‍टेनेबल मोबिलिटी यानी भविष्‍य की जरूरतों को देखते हुए आगे बढ़ाएगी. शेयरधारकों को अपने संदेश में उन्‍होंने कहा कि सस्‍टेनेबल मोबिलिटी सॉल्‍यूशन में हमारा मकसद दुनिया की प्रमुख कंपनियों में शामिल होना है. इसी को देखते हुए कंपनी सेल और बैटरी मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए समझौतों पर संभावनाएं तलाश रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद्रशेखरन ने कंपनी की 2020-21 की सालाना रिपोर्ट में शेयरधारकों को बताया, ''इस साल भारत में कंपनी का इलेक्ट्रिक व्‍हीकल पोर्टफोलियो दोगुना होकर दो फीसदी हो गया. हमें उम्‍मीद है कि आने वाले साल में इसमें तेजी से इजाफा होगा. टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में इस बदलाव की अगुवाई करेगी. 2025 तक टाटा मोटर्स के पास 10 नई बैटरी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स होंगी. एक ग्रुप के तौर पर हम देशभर में चार्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलप करने के लिए निवेश करेंगे.''  

ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर वर्टिकल बनाएगी कंपनी 

चंद्रशेखरन ने बताया कि टाटा ग्रुप भारत और यूरोप में सेल और बैटरी मैन्‍युफैक्‍चरिंग में पार्टनरशिप के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिससे कि बैटरीज की सप्‍लाई को सेक्‍योर किया जा सके. उन्‍होंने ने कहा, ''हम ग्रुप में एक ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर एंड इंजीनियरिंग वर्टिकल भी तैयार कर रहे हैं, जो हमें कनेक्‍टेड और ऑटोनॉमस व्‍हीकल्‍स की नए दौर का नेतृत्‍व करने में मदद करेगा. '' 

2036 तक जगुआर लैंड रोवर 100% इलेक्ट्रिक 

टाटा मोटर्स ग्रुप अपने बिजनेस मॉडल को सस्‍टेनेबल मोबिलिटी की ओर ले जा रहा है. जगुआर लैंड रोवर ने 2036 तक अपने पोर्टफोलियो को 100 फीसदी जीरो इमिशन करने का लक्ष्‍य रखा है. यानी, अगले 15 साल में जगुआर लैंड रोवर पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर शिफ्ट हो जाएगी. 2025 तक जगुआर पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो जाएगी. जगुआर लैंड रोवर का 60 फीसदी पोर्टफोलियो 2030 तक बैटरी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स में कन्‍वर्ट हो जाएगा.  दुनियाभर में टाटा मोटर्स अपने कोर बिजनेस मॉडल को इकोफ्रेंडली करने पर फोकस करेगी. 

150 देशों में कंपनी का कारोबार 

चंद्रशेखरन ने कहा, ''हमारी कंपनियां 150 देशों में मौजूद हैं. 7.50 लाख से ज्‍यादा इम्‍प्‍लॉई हैं और 65 करोड़ कस्‍टमर्स से जुड़े हैं. मैं यह कहने वाला पहला व्यक्ति हूं कि हमें आगे एक लंबा सफर तय करना है. लेकिन हमारा रास्‍ता स्‍पष्‍ट है और हमें इसी पर आगे जाना है. अपने लक्ष्‍य को लेकर हमने आगे अपना सफर शुरू कर दिया है.''  बता दें, टाटा मोटर्स पिछले साल लॉन्‍च के बाद से नेक्‍सॉन ईवी की 4000 से ज्‍यादा यूनिट बेच चुकी है. टाटा मोटर्स टिगोर कॉम्‍पैक्‍ट सेडान की भी बिक्री करती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें